विधानसभा में गूंजा नदावान से कुठिया मंहगमा के बीच सीधी सड़क निर्माण का मुद्दा, ग्रामीणों को 20 किलोमीटर की दूरी से मिलेगी राहत।
विधायक संजय पाठक ने कहा–पगडंडी के सहारे खेती करने वाले किसान बारिश में होते हैं परेशान, सरकार शीघ्र करवाए निर्माण।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रामीण जनसमस्या को सदन में उठाया। उन्होंने बरही तहसील के ग्राम नदावान से कुठिया मंहगमा के बीच सड़क निर्माण की माँग करते हुए स्पष्ट किया कि यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि हजारों ग्रामीणों की आजीविका और जीवन की सुविधा से जुड़ा मुद्दा है।
विधायक श्री पाठक ने सदन में याचिका के माध्यम से अवगत कराया कि नदावान और कुठिया मंहगमा दोनों ग्राम पंचायतें बड़ी आबादी वाले क्षेत्र हैं। यहां के नागरिक मुख्यतः कृषि पर निर्भर हैं। इन दोनों गांवों के बीच अब तक कोई पक्की या सीधी सड़क नहीं है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए बघैहा मोड़ होते हुए करीब 20 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। यह दूरी वाहन उपयोग करने वाले किसानों के लिए आर्थिक बोझ बन चुकी है, क्योंकि उन्हें पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। साथ ही, समय की भी भारी बर्बादी होती है।
उन्होंने आगे बताया कि सामान्य मौसम में ग्रामीण किसी तरह खेतों तक पहुंचने के लिए पगडंडी का उपयोग करते हैं, लेकिन वर्षा के मौसम में स्थिति अत्यंत विकट हो जाती है। खेतों तक जाना नामुमकिन हो जाता है, क्योंकि कीचड़ और दलदल में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि वाहन बुरी तरह फंस जाते हैं। इससे किसानों की खेती में देरी होती है, फसल समय पर नहीं बोई जा पाती और उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है।
विधायक संजय पाठक ने यह भी कहा कि यह प्रस्तावित सड़क लगभग 3 से 4 किलोमीटर लंबी होगी, परंतु इसका लाभ क्षेत्र के सैकड़ों किसानों और आमजनों को मिलेगा। यह सड़क सिर्फ नदावान और कुठिया को ही नहीं जोड़ेगी, बल्कि आसपास के अन्य गांव जैसे भरौली, परसवारा, पिपरिया, कुठिया व मंहगमा के ग्रामीणों को भी लाभान्वित करेगी।
विधायक ने सदन में सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से एक ओर ग्रामीणों को वर्ष भर सुरक्षित और सुलभ आवाजाही की सुविधा प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर कृषि, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने माननीय विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस प्रस्ताव पर शीघ्र अमल करने की मांग की।
ग्रामीणों के अनुसार यह मांग कई वर्षों से लंबित है, लेकिन अब जब विधायक स्तर पर इसे विधानसभा में रखा गया है, तो क्षेत्रवासियों में एक नई आशा जगी है। यदि यह सड़क स्वीकृत होकर शीघ्र निर्मित होती है, तो यह न केवल आवागमन का साधन बनेगी, बल्कि पूरे इलाके की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाएगी। क्षेत्र के विकास की दिशा में यह एक निर्णायक कदम होगा।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734