मुहर्रम पर्व को लेकर उमरियापान थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न।

 मुहर्रम पर्व को लेकर उमरियापान थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न।

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की, मुस्लिम समाज ने भी रखे सुझाव।

उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:

उमरियापान थाना प्रांगण में आगामी 5 और 6 तारीख को मनाए जाने वाले मुस्लिम समुदाय के पवित्र पर्व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उमरियापान थाने के प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी ने की। बैठक में उमरियापान के साथ-साथ आसपास के ग्रामों – घुघरी, परसेल, कछारगांव सहित अन्य क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व को पूरे धार्मिक उल्लास, शांति और परंपरागत सौहार्द के साथ मनाया जाए। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे या कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में हर स्थान पर पुलिस बल की समुचित तैनाती रहेगी और समस्त व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है।

बैठक में थाना प्रभारी ने समाज के प्रबुद्धजनों से संवाद करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही या असामाजिक गतिविधियों को सहन नहीं करेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व जानकारी प्रशासन को दें, जिससे कि आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी समाज में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा इस पर्व को सामाजिक समरसता और भाईचारे के वातावरण में मनाने का प्रयास करेंगे। उपस्थित जनों ने प्रशासन से ताजिया जुलूस के मार्ग पर साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, पानी की व्यवस्था और अन्य सेवाओं के प्रभावी संचालन की मांग की।

बैठक में यह भी तय किया गया कि मुहर्रम के दौरान संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस टीमें भी गश्त करेंगी ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक या उकसावे वाली गतिविधि पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विशेष रूप से राजेश ब्योहार, जयप्रकाश चौरसिया, प्रदीप चौरसिया,चंद्रकांत चौरसिया,रजनीश गर्ग,सलीम भाईजान, मुस्ताक भाईजान, शानू भाईजान, बशरुल हक, पत्रकार अज्जू सोनी, राजेंद्र चौरसिया, जगमोहन मिश्रा, सुशील मिश्रा, अंकित झारिया, राकेश यादव, सतीश चौरसिया सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सभी ने सामूहिक रूप से प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और पर्व को आपसी सहयोग, शांति और सद्भाव के साथ मनाने का संकल्प लिया। अंत में थाना प्रभारी ने सभी का धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि उमरियापान क्षेत्र में मुहर्रम पर्व पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post