रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा द्वारा जरूरतमंद बच्चों को मेगी व लेखन सामग्री का किया वितरण।
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 07/37 पर हुआ आयोजन, बच्चों की मुस्कान बनी प्रेरणा।
विदिशा,ग्रामीण खबर एमपी:
रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा परिवार द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए दिनांक 21 मई 2025, बुधवार को विदिशा नगर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 07/37, वार्ड क्रमांक 07, नगतला पर जरूरतमंद बच्चों के लिए मेगी और लेखन सामग्री का वितरण किया गया। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रोटरी के मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनीस मलिक के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन गजेंद्र नारंग, इंदौर की प्रेरणा से बच्चों के लिए विशेष रूप से मेगी उपलब्ध कराई गई, जिससे लगभग 70 बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ते की सौगात मिली। वहीं सत्र 2025-2026 के सहायक मंडलाध्यक्ष एवं क्लब परिवार के सक्रिय सदस्य रोटेरियन संजीव शर्मा द्वारा सभी बच्चों के लिए पेंसिल, रबर व अन्य आवश्यक लेखन सामग्री प्रदान की गई, जिससे बच्चों को शैक्षणिक सहयोग मिला।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन रामबाबू शर्मा, सचिव रोटेरियन नीरज तेनगुरिया, परामर्शदाता रोटेरियन दिनेश रामानी और सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संजीव शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पार्षद नवनीत कुशवाह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता व सहायिका का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिनके समन्वय से यह कार्यक्रम सहज एवं सफल रूप से सम्पन्न हो सका।
बच्चों को जब उनके हाथों में मेगी के पैकेट्स और पढ़ाई की सामग्री मिली, तो उनके चेहरों पर जो मुस्कान खिली, उसने समस्त आयोजन को सार्थक बना दिया। बच्चे ही नहीं, उनके पालक एवं उपस्थित गणमान्यजनों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए आयोजन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सीमा शर्मा ने समस्त रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा परिवार, विशेषकर पीडीजी रोटेरियन गजेंद्र नारंग एवं रोटेरियन संजीव शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में आत्मबल व शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ावा देती हैं।
रोटरी क्लब आफ भेलसा विदिशा परिवार द्वारा किया गया यह छोटा सा प्रयास समाज में एक सकारात्मक संदेश देने वाला है कि यदि सामूहिक रूप से छोटे-छोटे सहयोग किए जाएं तो बड़े परिवर्तन संभव हैं।