कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन का भव्य लोकार्पण, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन।
13 करोड़ की लागत से अमृत भारत योजना अंतर्गत विकसित हुआ अत्याधुनिक स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाओं से भरपूर सेवाएं।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के कटनी जिले स्थित कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। यह स्टेशन “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 12.88 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप में पुनर्निर्मित किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने देशभर के यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशन की सौगात दी। कटनी साऊथ स्टेशन के नए स्वरूप का उद्घाटन जिले के लिए गर्व और विकास का प्रतीक बना।
इस अवसर पर जबलपुर मण्डल के कटनी साऊथ स्टेशन परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वी. डी. शर्मा, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय पांडेय, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर निगम की महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, कलेक्टर दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए रेलवे विभाग से डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा, डीआरएम कमल तलरेजा, डीसीएम नीतिश सोने, एरिया मैनेजर रोहित सिंह, आईजी रेल मुनावर खान, एसडीएम प्रदीप मिश्रा, कोतवाल अजय सिंह समेत जबलपुर मंडल एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
कटनी साऊथ स्टेशन का नया स्वरूप यात्रियों को एक पूरी तरह बदला हुआ अनुभव प्रदान करेगा। यहां पर आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ एवं सुविधाजनक शौचालय, सुगठित टिकट काउंटर, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था तथा साफ-सुथरा परिसर यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखकर निर्मित किया गया है। विशेष रूप से दिव्यांग जनों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेशन की डिजाइन में आधुनिकता के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति और परंपरा का समावेश किया गया है।
इस पुनर्विकसित स्टेशन से न केवल क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं प्राप्त होंगी, बल्कि इसका प्रभाव सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी सकारात्मक रूप से महसूस किया जाएगा। यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और सुलभ यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही, स्थानीय विकास को भी नई गति मिलेगी।
कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन का यह विकास सरकार की यात्री-केन्द्रित सोच और भारत को आधुनिक बुनियादी ढांचे से युक्त करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के अनेक स्टेशनों को इसी प्रकार पुनर्निर्मित किया जा रहा है, जिससे रेलवे न केवल यात्रा का साधन, बल्कि आधुनिक भारत के विकास का प्रतीक बन रहा है।