किसानों ने जनसुनवाई में उठाई आवाज,संजय सागर नहर निर्माण की शिकायत।

 किसानों ने जनसुनवाई में उठाई आवाज,संजय सागर नहर निर्माण की शिकायत।

सैकड़ों किसानों को नहीं मिला सिंचाई का पानी, घटिया निर्माण और लापरवाही पर उठे सवाल।

विदिशा, ग्रामीण खबर MP:

शमशाबाद में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिसमें कलेक्टर की भी उपस्थिति रही। किसानों ने बताया कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संजय सागर बांध परियोजना से जुड़ी नहरों में इस बार डैम में पानी भरपूर होने के बावजूद सिंचाई हेतु पानी नहीं मिल पाया। नटेरन और टेल क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों के किसानों को पानी नसीब नहीं हुआ जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा।

किसानों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि संजय सागर बांध परियोजना की मुख्य नहर, जो रिनिया गांव के समीप है, वहां पर जारी सीसी निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर का है। निर्माण में दरारें आ चुकी हैं, सीसी में से मिट्टी ढीली होकर निकल रही है, और जगह-जगह सीसी चटक गई है। निर्माण में डस्ट का उपयोग हो रहा है जबकि सैंड का उपयोग अनिवार्य था। किसानों ने संदेह जताया कि निर्माण कार्य का एस्टीमेट अनावश्यक रूप से अधिक दर पर तैयार किया गया है और कार्य में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब है।

किसानों ने जनसुनवाई में फर्श पर बैठकर अपनी बात रखनी चाही, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें कुर्सियों पर बैठने को कहा और पूरी बात ध्यान से सुनी। किसानों का कहना है कि संजय सागर बाह परियोजना की सफाई न करने और समय पर पानी नहीं पहुंचने के लिए परियोजना अधिकारी प्रियंका भंडारी और एसडीओ कौशल जिम्मेदार हैं। सैकड़ों किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला जिससे फसलें सूख गईं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

किसानों ने मांग की कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए ताकि भविष्य में निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारी जा सके। साथ ही, नहर की सफाई और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी व्यवस्था की जाए।

कलेक्टर ने किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश देने की बात कही और खराब निर्माण कार्य को ठीक कराए जाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने वालों में महेंद्र सिंह राजा रघुवंशी, नितेश नामदेव, बृजेंद्र सिंह रघुवंशी सहित टेल क्षेत्र के कई किसान शामिल थे।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post