उमरियापान पुलिस की तत्परता,धारदार बका लेकर लोगों को धमका रहे युवक को किया गिरफ्तार।

 उमरियापान पुलिस की तत्परता,धारदार बका लेकर लोगों को धमका रहे युवक को किया गिरफ्तार।

ग्राम हरदी मोड़ पर आम राहगीरों को डरा-धमका रहा था आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।

उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:

जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिलेभर में असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उमरियापान थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो आम रास्ते पर धारदार हथियार लेकर लोगों को धमका रहा था और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा था।

थाना उमरियापान पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम हरदी मोड़ स्थित नारायण पटेल के प्लॉट के सामने आम रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से धारदार बका लेकर खड़ा है, जो आने-जाने वाले राहगीरों को गाली-गलौज कर रहा है, डरा-धमका रहा है और मारपीट की धमकी दे रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दाहिया अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर रवाना हुए।

बताई गई जगह पर पहुंचते ही पुलिस ने मौके की नजाकत को समझते हुए तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिनेश कुमार मेहरा पिता राजेन्द्र मेहरा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना उमरियापान बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक धारदार बका बरामद हुआ, जिसे वह बिना किसी वैध लाइसेंस के लिए घूम रहा था और जिससे क्षेत्र में भय और आतंक फैल रहा था।

पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 170/2025 अंतर्गत धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कटनी भेजने के आदेश दिए गए।

पुलिस द्वारा की गई इस तत्पर कार्यवाही से क्षेत्र में आमजन ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इसी प्रकार अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

        पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका:

इस पूरी कार्यवाही को सफल बनाने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दाहिया, कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, कार्य.प्र.आर. 503 अजय सिंह, आर. 233 जगन्नाथ सिंह, आर. 473 सतेन्द्र चैरसिया, आर. 264 मोहन मुवेल, आर. 231 रोहित झारिया एवं सैनिक 89 संतोष दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही। इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संवेदनशीलता एवं सजगता का परिचय देते हुए इस कार्रवाई को समय पर अंजाम दिया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post