सिलौंडी के शासकीय स्कूलों में सफलता की चमक, 90% से अधिक छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण।
बालक हायर सेकेंडरी और कन्या हाई स्कूल में बेहतर प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मेहनत लाई रंग।
सिलौंडी, ग्रामीण खबर mp:
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सिलौंडी क्षेत्र के शासकीय स्कूलों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल और कन्या हाई स्कूल, दोनों संस्थानों में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जो क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और परिश्रम का प्रतीक है।
बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं में कुल 33 विद्यार्थियों में से 32 छात्र सफल घोषित हुए। इस विद्यालय से जयराज श्रीवास, पिता श्री संतोष श्रीवास ने 85.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
वहीं, शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा सौम्य चोबे, पिता श्री बालमुकुंद चोबे ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता छात्रा की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग का प्रतिफल है।
शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य योगेश मरकाम और कन्या स्कूल के प्राचार्य विशाल वरकडे के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम ने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधा प्रदान की, जिसका परिणाम परीक्षा परिणामों में स्पष्ट रूप से झलकता है।
इन उल्लेखनीय उपलब्धियों ने न केवल विद्यालयों की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है, बल्कि आने वाले छात्रों को भी प्रेरणा दी है कि दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।