पौनिया में साहू परिवार की भागवत कथा में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

 पौनिया में साहू परिवार की भागवत कथा में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

झूम उठा पंडाल, भक्ति में डूबे श्रद्धालु, बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ नंदोत्सव की झांकी।

पौनिया,ग्रामीण खबर MP:

पौनिया ग्राम में इन दिनों धार्मिक वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री विमल साहू के निवास स्थान पर दिनांक 3 मई से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। कथा का संगीतमय वाचन कर रहे हैं श्री अंकुश जी महाराज, जो औरैया (उत्तर प्रदेश) से पधारे हैं।

कथा के तीसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग पर विशेष आयोजन किया गया। जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नंद बाबा द्वारा बाल रूप में भगवान श्रीकृष्ण को सिर पर रखकर पारंपरिक झांकी निकाली गई, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पूरे पंडाल में भक्ति रस की गंगा बह रही थी। बैंड-बाजों की धुन, आतिशबाजी की चमक और श्रद्धालुओं की जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

गांव के सभी वर्गों के लोगों ने इस पावन अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने झूम-झूमकर नृत्य किया और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया। बच्चे, युवा और वृद्ध सभी भक्ति में डूबे नज़र आए। कथा स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।

मुख्य यजमान रामदास साहू सपत्नी एवं पुत्री सहित प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। कथा का आयोजन सात दिवसीय है, जो दिनांक 3 मई से प्रारंभ होकर 9 मई तक चलेगा। समापन अवसर पर दिनांक 10 मई को हवन, ब्राह्मण भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है।

साहू परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुजनों से अनुरोध किया गया है कि वे इस भव्य आयोजन में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें एवं कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर MP
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post