सिलौंडी में शिक्षा का उज्जवल भविष्य: मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

 सिलौंडी में शिक्षा का उज्जवल भविष्य: मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न।

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 29 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

सिलौंडी, ग्रामीण खबर MP:

सिलौंडी स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक और गरिमामय समारोह का आयोजन कर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन सिलौंडी क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बढ़ते उत्साह और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें 10वीं एवं 12वीं कक्षा के वे 29 छात्र-छात्राएं शामिल थे जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय उपस्थित रहीं। मंच पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, सरपंच संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, जनपद पंचायत सदस्य माधुरी रवि अवस्थी, दशरमन सरपंच सीमा भरत शुक्ला, अमरेश राय और विजय बागरी जैसे जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

सम्मानित किए गए विद्यार्थियों में सिलौंडी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या हाई स्कूल सिलौंडी, शासकीय हायर सेकेंडरी कछार गांव बड़ा तथा शासकीय हायर सेकेंडरी दशरमन के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इन विद्यार्थियों ने अपने कठोर परिश्रम और लगन से क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। जिला पंचायत सदस्य कविता राय ने समारोह में सभी विद्यार्थियों को विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

अपने प्रेरक संबोधन में कविता राय ने कहा कि वे क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही और विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया।

मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करें।

समारोह में विशेष उल्लेखनीय क्षण तब आया जब बीते आठ वर्षों में सिलौंडी क्षेत्र को स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने वाली जागरूकता समिति के अध्यक्ष धीरज जैन को सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी समिति द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियानों से ग्राम की छवि में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विशाल वरकडे, जनशिक्षक संतोष बर्मन, अंकुल बर्मन, अशोक हल्दकार, जीवनलाल बागरी, जागरूकता समिति के सदस्य बैजनाथ दहायात एवं नारायण सिंह धुर्वे, पत्रकार जितेंद्र मिश्रा और नारायण रजक सहित कई गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

समारोह में बच्चों के उत्साह, अभिभावकों के गर्व और जनप्रतिनिधियों के सहयोग का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान का क्षण बना बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुआ।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर MP
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post