कांग्रेस कार्य समिति के निर्णय के बाद कटनी में 9 मई को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली स्थगित।
दिल्ली में आयोजित आपात बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला, संगठन के सभी राजनीतिक कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देशभर में चल रहे राजनीतिक कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसी कड़ी में कटनी जिले में 9 मई, शुक्रवार को प्रस्तावित “संविधान बचाओ रैली” को भी स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट संदीप जायसवाल जीतू ने बताया कि यह निर्णय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए एक अत्यंत आवश्यक और गंभीर निर्णय का परिणाम है।
प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्य समिति की आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और संवैधानिक चुनौतियों के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान संगठन ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि आगामी आदेश तक कांग्रेस पार्टी के सभी निर्धारित राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया जाएगा।
इस निर्णय के आलोक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने 9 मई को कटनी में आयोजित की जाने वाली संविधान बचाओ रैली को स्थगित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय हितों और संगठनात्मक दिशा-निर्देशों को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। संविधान बचाओ रैली का उद्देश्य आम जनमानस को संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के प्रति जागरूक करना था, जो अब पुनः नियत तिथि पर आयोजित की जाएगी।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट संदीप जायसवाल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों से अपील की है कि वे इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र के हित में एकजुट होकर कार्य करें और संविधान तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देश में उत्पन्न संवैधानिक संकट के दौर में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सचेत रहे और लोकतंत्र के मूल स्तंभों को सुरक्षित रखने हेतु प्रयास करे।
कटनी जिला कांग्रेस कमेटी ने यह स्पष्ट किया है कि जैसे ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नया कार्यक्रम घोषित किया जाएगा, जिले में उसकी तिथि व स्थान की सूचना दी जाएगी। तब तक सभी कार्यकर्ता संगठनात्मक गतिविधियों और जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय सहयोग दें।