एसडीएम विदिशा ने की विभागीय समीक्षा बैठक,ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।
नरवाई जलाने पर रोक, कृषक संगोष्ठियां, ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान-सीएम किसान सत्यापन जैसे अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा।
विदिशा,ग्रामीण खबर एमपी:
विदिशा जिले में एसडीएम द्वारा एक महत्वपूर्ण विभागीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम स्तर पर चल रहे विभिन्न विकासात्मक एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ, एसएडीओ कृषि, पटवारी, आरएईओ समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का प्रमुख उद्देश्य ग्रामों में नरवाई जलाने की समस्या पर नियंत्रण एवं उसका प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना था। इस हेतु ग्रामों में कृषक संगोष्ठियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को इसके दुष्परिणामों और वैकल्पिक उपायों की जानकारी दी जा सके।
इसके अलावा राशन दुकानों से जुड़े सभी हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण करने, किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनवाने, पीएम किसान एवं सीएम किसान योजनाओं के तहत पात्रता सत्यापन कार्य को गति देने पर भी जोर दिया गया। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि पात्र किसान योजनाओं का पूरा लाभ समय पर प्राप्त कर सकें।
जल संरक्षण के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की गई। साथ ही जल संरचनाओं जैसे तालाब, कुएं, नालों आदि की जानकारी को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए, जिससे इनके संवर्धन एवं रखरखाव की योजना बेहतर ढंग से बनाई जा सके।
बैठक में शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया गया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि ग्राम स्तर पर विकास और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।