थाना उमरिया पान पुलिस ने कटनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दबिश देकर अवैध शराब जब्त, आबकारी अधिनियम के तहत हुई कड़ी कार्रवाई।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:
पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना उमरिया पान पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई की है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा-निर्देशन में थाना स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शराब से जुड़े अपराधों की रोकथाम एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है।
पुलिस ने ग्राम बरेली, बरही, पचपेड़ी और टोला के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों को दबोचा। इस दौरान ग्राम बरेली के तारा चंद (55), ग्राम बरही के छेदी लाल (50), ग्राम पचपेड़ी के विनोद (40) तथा ग्राम टोला के किशोरी (50) के कब्जे से कुल 15 लीटर कच्ची शराब और 12 पाव देशी शराब बरामद की गई। जप्त शराब की कीमत लगभग 2700 रुपए बताई जा रही है।
अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक कोदू लाल दहिया, प्र.आर 228 योगेंद्र सिंह, प्र.आर 292 अजय तिवारी, आर 264 मोहन मुवेल एवं सैनिक 89 संतोष दुबे की अहम भूमिका रही।
थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कदम से क्षेत्र में शराब से संबंधित अपराधों में कमी आने की उम्मीद है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज में कानून व्यवस्था बनी रहे।
यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार निगरानी और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा।