मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना तहत अक्षय तृतीया पर सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन।
विदिशा:
मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत विदिशा जिले में भी 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने अक्षय तृतीया पर संपन्न होने वाले सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों पर सतत निगरानी व मानिटरिंग करने के निर्देश पहले ही प्रसारित किए गए हैं। उन्होंने विवाह में शामिल होने वाले युवा व युवतियों की आयु सीमा का परीक्षण बारीकी से करने के निरीक्षण दिए है।
सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक व जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पंकज जैन ने बताया कि शनिवार तक जिले में 1519 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जबकि ऑनलाइन दर्ज आवेदनों की संख्या 903 है। अक्षय तृतीया पर आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम हेतु जनपद व निकायवार प्राप्त आवेदनो की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा जनपद पंचायत में प्राप्त आवेदन व आनलाइन आवेदन 107 है नगरपालिका विदिशा में 58, जनपद पंचायत ग्यारसपुर में 165, बासौदा में 188 आवेदन प्राप्त हुए है जबकि आनलाइन 65 है। नगरपालिका गंजबासौदा में आवेदन प्राप्त 40 और आनलाइन 15, जनपद पंचायत नटेरन के डंगरवाडा में आयोजित सामूहिक विवाह के लिए 150 आवेदन दर्ज हुए है वहीं नटेरन के गौरखेडी हेतु 67, जनपद पंचायत कुरवाई में 114 नगर परिषद कुरवाई में 20 आवेदन व आनलाइन 17, जनपद पंचायत सिरोंज में आवेदनो की प्राप्ति संख्या 284 व आनलाइन 20, नगरपालिका सिरोंज में 79 आवेदन प्राप्त हुए हैं जनपद पंचायत लटेरी में 222 आवेदन व आनलाइन 100, नगर पंचायत लटेरी में 25 आवेदन व आनलाइन दाखिल हुए है। इस प्रकार जिले में प्राप्त आवेदनो की संख्या 1519 व आनलाइन दर्ज हुए आवेदनो की संख्या 903 है। अक्षय तृतीय 30 अप्रैल को जिले के 13 स्थलो पर शासकीय तौर पर सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमोे का आयोजन एक साथ किया गया है।