विजली कर्मचारी के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी बंधु चढ़े कुठला पुलिस के हत्थे।
विद्युत चोरी रोकने पहुँचे कर्मचारियों से मारपीट कर धमकी देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार।
सुमैली,देवगाँव:
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड देवगाँव के अंतर्गत ग्राम सुमैली में स्थित राजाराम यादव पिता रमई यादव और संतोष यादव पिता रमई यादव के स्थाई कृषि विद्युत कनेक्शन पर 42,726 रुपये की बकाया राशि थी। लगातार बिल भुगतान नहीं किए जाने के कारण विद्युत विभाग द्वारा तीन माह पूर्व इनका कनेक्शन काट दिया गया था। दिनांक 24/04/2025 को लाइनमैन सलीम खान और आउटसोर्स कर्मचारी सुखदेव यादव को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षण हेतु भेजा गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपभोक्ता द्वारा विद्युत कनेक्शन का दुरुपयोग न हो रहा हो।
जांच के दौरान पाया गया कि दोनों उपभोक्ताओं ने विभागीय आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने स्तर पर अवैध रूप से विद्युत आपूर्ति पुनः चालू कर ली थी। जब लाइनमैन सलीम खान और कर्मचारी सुखदेव यादव इस अवैध कनेक्शन को पुनः काटने लगे, तभी दोनों भाई, राजाराम यादव एवं संतोष यादव, ने दोनों कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करना प्रारंभ कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और उन्हें बंधक बना लिया।
आरोपियों ने कर्मचारियों पर अवैध रूप से विद्युत लाइन को पुनः जोड़ने का दबाव डाला और यदि आदेश का पालन नहीं किया तो जान से मारने की धमकी भी दी। भयभीत कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने हेतु पुनः विद्युत आपूर्ति जोड़ दी। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों की मोटरसाइकिल के टायर भी पंचर कर दिए गए ताकि वे तत्काल सहायता न ले सकें और घटनास्थल से भाग न सकें। पूरी घटना से आहत कर्मचारियों ने जैसे-तैसे अपने वरिष्ठ अधिकारी कनिष्ठ अभियंता देवगाँव को घटना की सूचना दी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 25/04/2025 को थाना कुठला में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संगत धाराओं के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला कायम किया गया।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही:
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भारतीय पुलिस सेवा) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र ने मामले की विस्तृत विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरू की और तकनीकी एवं पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए दिनांक 27/04/2025 को ग्राम मूरपार देवगाँव थाना रीठी जिला कटनी से दोनों आरोपियों, राजाराम यादव एवं संतोष यादव, को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिसंगत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम की भूमिका:
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस बल ने आपसी समन्वय से आरोपियों को बिना किसी अप्रिय घटना के गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही की।
इस प्रकार विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे गंभीर अपराध में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी कर कुठला पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है। इससे न केवल शासकीय कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी, बल्कि भविष्य में इस प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण भी सुनिश्चित हो सकेगा।