जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर हर गांव का हर युवा स्वरोजगारमुखी बने-विधायक श्री शर्मा।
आम आदमी समस्याओं के समाधान के लिए भटकें ना गांव में ही समाधान हो यह शिविर चरितार्थ करता है -कलेक्टर श्री गुप्ता।
लटेरी मंडी प्रागंण में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन।
विदिशा:
लटेरी की सब्जी मंडी में आज खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीण जनों की मूलभूत समस्याओं का निदान हुआ और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी विभागों के स्टालों के माध्यम से दी गई है।
सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने आदर्श विधानसभा क्षेत्र के लिए की जा रही पहलों को रेखांकित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लटेरी के विकास कार्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा कर हर गांव का हर युवा स्व-रोजगारमुखी बने।
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि हमें ऐसे काम करना चाहिए जिससे मानव कल्याण चरितार्थता हो उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजे शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता हम सब के हाथों में है। शिक्षा सुगमता से बच्चों को मिले इसके लिए स्कूलों का जाल बिछाया गया है
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण सुगमता से प्राप्त कर सकें और अपने हुनरमंद को योजना के तहत रोजगार से जुड़ कर आर्थिक रूप से सबल हो सकें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि 70 वर्ष के सभी नागरिकों के कार्ड बनाए जा रहे। इलाज के दौरान आर्थिक मदद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे स्कूल जाएं, समय पर तमाम कार्य हो सके इसके लिए शासकीय अमले की महती भूमिका है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भौतिक मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित ना हो इसके लिए तय सीमा में निर्माण कार्य पूरे हो।
मौके पर आवेदकों ने संवाद के दौरान समस्याओं से अवगत कराया और दिए गए आवेदनों पर विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का वाचन किया गया। शिविर में लटेरी नगर परिषद की अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों व ग्रामीण जन गणमान्य नागरिक मीडियाककर्मी मौजूद रहे।