मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक संदीप जायसवाल की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
कटनी स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की, शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात।
कटनी:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप जायसवाल के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती सरोज जायसवाल के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह परिवार के लिए ही नहीं, अपितु समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने विधायक जायसवाल के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और उन्हें इस कठिन समय में धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती सरोज जायसवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय, बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, डीएफओ गौरव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत तथा जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी भी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विधायक संदीप जायसवाल से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आगमन गुरुवार की शाम जबलपुर के डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी पुलिस लाइन झिंझरी स्थित हेलीपैड पर हुआ। वहां से वे सीधे मुड़वारा विधायक श्री जायसवाल के निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
श्रीमती सरोज जायसवाल का देहावसान 5 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद हुआ था। वे एक धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं और समाजसेवा में भी सक्रिय रहती थीं। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
हम, ग्रामीण खबर MP परिवार की ओर से स्वर्गीय श्रीमती सरोज जायसवाल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके योगदानों को हमेशा स्मरण किया जाएगा।