विद्यार्थियों ने जाना गौशाला प्रबंधन और जैविक खेती के आधुनिक तौर-तरीके।

 विद्यार्थियों ने जाना गौशाला प्रबंधन और जैविक खेती के आधुनिक तौर-तरीके।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस कटनी के बायोटेक विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण।

कटनी:

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन एवं स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से बीएससी बायोटेक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण श्याम श्री गौशाला एवं जैविक कृषि फार्म तेवरी में कराया गया। यह भ्रमण प्राचार्य डॉ. सुनील बाजपेई के मार्गदर्शन में एवं जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे के निर्देशन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रोत्साहित जैविक खेती की तकनीकों से अवगत कराया गया। उन्हें कम लागत की तकनीक, जीरो बजट फार्मिंग के अंतर्गत गोबर एवं गोमूत्र के जैविक खेती में उपयोग की विधियों, केंचुआ खाद निर्माण की सामान्य तथा चार गड्ढा विधि, वर्मी वाश निर्माण एवं फसलों में इनके उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही प्रकाश खाद एवं बायोगैस संयंत्र के माध्यम से ईंधन उत्पादन के विषय में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।

कृषक पवन कुमार पांडे द्वारा विद्यार्थियों को गौशाला प्रबंधन, गोमूत्र एकत्रीकरण की विधि, गीर, साहिवाल, हरियाणा एवं गंगा तीर जैसी देसी गायों की नस्लों का अवलोकन एवं उनके दुग्ध उत्पादन के तरीकों के बारे में बताया गया। संतुलित पशु आहार, चारा प्रबंधन, पशु रोग नियंत्रण एवं टीकाकरण की महत्ता पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने फार्म पर जैविक विधि से उगाई गई उड़द, मूंग तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियों का अवलोकन भी किया।

भ्रमण के दौरान कॉलेज के विद्यार्थी तथा फार्म के कर्मचारी तिवारी जी एवं दीपक मिश्रा आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। इस शैक्षणिक भ्रमण ने विद्यार्थियों में जैविक खेती एवं गौशाला प्रबंधन के प्रति गहरी रुचि एवं समझ विकसित की।  


प्रधान संपादक: अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर MP  
संपर्क सूत्र: 9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post