भगवान स्वामी जगदीश मंदिर में प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने की पूजा अर्चना।

 भगवान स्वामी जगदीश मंदिर में प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने की पूजा अर्चना।

रथयात्रा और मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

मनोरा,विदिशा:

विदिशा जिले के ग्राम मनोरा स्थित भगवान स्वामी जगदीश मंदिर में शनिवार को प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर समिति एवं मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। कलेक्टर अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में प्रभारी मंत्री का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।

पूजा अर्चना के पश्चात प्रभारी मंत्री पटेल ने मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में भाग लिया, जिसमें आगामी भगवान स्वामी जगदीश रथयात्रा एवं मेले के सफल आयोजन हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएँ, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता प्रबंधन तथा अस्थाई विश्राम स्थलों के निर्माण संबंधी अपनी मांगों और सुझावों से मंत्री को अवगत कराया। 

समिति द्वारा विशेष रूप से मंदिर प्रांगण और मेला स्थल तक पहुँचने वाले सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही रथयात्रा मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, अस्थाई स्वास्थ्य शिविर एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना तथा सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण संबंधी मांगें रखी गईं। ग्रामीण अंचलों से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विश्राम स्थलों की संख्या बढ़ाने और मेला क्षेत्र में सफाई एवं कचरा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने का सुझाव भी दिया गया।

प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने समिति के सदस्यों की सभी मांगों और सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रथयात्रा और मेला आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न आए, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

प्रभारी मंत्री ने पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाने, यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि रथयात्रा मार्ग की मरम्मत एवं नई सड़कों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो। 

मंदिर परिसर और मेला स्थल की स्वच्छता को लेकर प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत के अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही प्लास्टिक उपयोग पर सख्त नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण के उपाय भी अपनाने को कहा गया।  

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी प्रभारी मंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे। विधायकगण, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला और स्थानीय स्तर पर किए जा सकने वाले सुधारों की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है और धार्मिक आयोजनों को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक के बाद प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

पूरे कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे, ग्यारसपुर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठक एवं निरीक्षण में उपस्थित रहे। 

ग्राम मनोरा के नागरिकों में भी प्रभारी मंत्री के आगमन से विशेष उत्साह का वातावरण था। ग्रामीणों ने रथयात्रा और मेले के सफल आयोजन के लिए मंत्री एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष का आयोजन अत्यंत भव्य और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न होगा।


ग्रामीण खबर एमपी विदिशा जिला ब्यूरो चीफ यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post