भव्य जिनमंदिर एवं संत निवास का भूमिपूजन मुनिश्री सुधासागर जी के पावन सानिध्य में संपन्न।

 भव्य जिनमंदिर एवं संत निवास का भूमिपूजन मुनिश्री सुधासागर जी के पावन सानिध्य में संपन्न।

सम्मेदगिरी तीर्थ क्षेत्र गोसलपुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर हुआ शुभ शिलान्यास, भक्तों में उमंग और श्रद्धा की लहर।

सिहोरा,गोसलपुर:

सम्मेदगिरी तीर्थ क्षेत्र में विराजमान निर्यापक पुंगव मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आज जिनमंदिर एवं संत निवास का भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा, "तीर्थ क्षेत्र में जिनमंदिर और जिनमूर्ति की स्थापना हेतु अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए। यह दान निश्चय ही फलीभूत होता है। जो व्यक्ति इस पुण्यकार्य की भावना रखते हैं परंतु फिलहाल सामर्थ्यवान नहीं हैं, वे आज इस तीर्थ क्षेत्र में एक शिला या नारियल अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना करें कि उन्हें यह पुण्य कार्य करने योग्य सामर्थ्य प्राप्त हो।”

मुनिश्री ने विशेष रूप से अक्षय तृतीया के महत्व को रेखांकित करते हुए श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस पावन अवसर पर अवश्य दान करें। इस शुभ अवसर पर श्री जिनेश भैया जबलपुर के मार्गदर्शन में दो जिनालयों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ, जो पुण्यार्जक श्री अशोक ममता सेठी (कलकत्ता) द्वारा किया गया। वहीं, संत भवन की आधारशिला रखने का सौभाग्य गोसलपुर के अनिल, अमित, अकास एवं मोनू जैन चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ।

तीर्थ क्षेत्र में श्री शांतिनाथ, कुंथनाथ एवं अरहनाथ भगवान की पाँच फुट ऊँचाई की पद्मासन प्रतिमाएँ विराजमान होंगी, जिनके लिए अनेक श्रद्धालुओं ने दान राशि की घोषणा की। इस तीर्थ के मूलनायक भगवान ऋषभदेव होंगे।

कल से इस क्षेत्र में लघु पंच कल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारंभ मुनिश्री सुधासागर जी के दिव्य सानिध्य में होगा। पात्रों का चयन सायंकाल जिज्ञासा समाधान के उपरांत किया जाएगा। आज मुनिश्री की आहार चर्या अक्षय तृतीया के पावन दिन मोनू जैन के निवास पर संपन्न हुई।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर MP  
संपर्क सूत्र:09977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post