उमरिया पान पुलिस की तगड़ी कार्यवाही,72 घंटे में चोरी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार।
चोरी गया 4.42 लाख का मशरुका बरामद, सोने-चांदी के जेवर और नगदी जब्त।
उमरिया पान:
दिनांक 22 अप्रैल 2025 को ग्राम महनेर निवासी 70 वर्षीय प्रार्थी हरभजन काछी पिता रामगोपाल काछी द्वारा थाना उमरिया पान में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके घर में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर कमरे में रखे कीमती जेवरात और नगदी चोरी कर ली गई है। पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चोरी गए सामान में सोने की पंचालि, पेंडल, अंगूठी, झुमकी, चैन, चांदी की दो जोड़ी पायलें, चांदी के सिक्के तथा नगदी रकम शामिल थी।
प्राप्त रिपोर्ट पर थाना उमरिया पान में अपराध क्रमांक 119/25 धारा 331(4), 305 A B.N.S. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लिमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा सघन जांच व स्थानीय स्तर पर पूछताछ करते हुए ग्राम महनेर निवासी संदेही प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी पिता राजेश उर्फ रज्जू तिवारी, उम्र 21 वर्ष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। प्रारंभ में संदेही टालमटोल करता रहा, लेकिन बाद में पुलिस की कठोरता के आगे टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए गए सभी जेवरात और नगदी अपने घर के पीछे स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छुपाकर रख दिए थे।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कुल 4 लाख 42 हजार 600 रुपये का मशरुका बरामद किया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख 63 हजार 400 रुपये नगदी शामिल थे। जब्त मशरुका को विधिवत सील कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्यवाही में थाना उमरिया पान के थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक गया प्रसाद मंगोरे, प्रधान आरक्षक 757 आशीष मेहरा, प्रधान आरक्षक 503 अजय सिंह, आरक्षक 645 योगेश पटेल, आरक्षक 233 जगन्नाथ भट्टे, आरक्षक 745 मनोज कुम्हरे, आरक्षक 231 रोहित झारिया एवं आरक्षक 670 अनिल पांडेय की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने इस त्वरित एवं सफल अन्वेषण के लिए टीम की सराहना की एवं भविष्य में इसी तत्परता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में आमजन के बीच सुरक्षा का भाव और मजबूत हुआ है।
चोरी जैसे गंभीर अपराधों में शीघ्र खुलासा कर उमरिया पान पुलिस ने एक बार फिर अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।