पठारी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई: 15 लीटर जहरीली कच्ची शराब और 4 लाख की कार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार।

 पठारी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई: 15 लीटर जहरीली कच्ची शराब और 4 लाख की कार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार।

एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में पठारी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध शराब तस्करों पर कसा शिकांजा।

विदिशा:  

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराधों पर जिले भर में सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 24 अप्रैल 2025 को पठारी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खुरई रोड की ओर से एक सफेद रंग की कार में अवैध कच्ची हाथ भट्टी शराब लाई जा रही है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक गौरव वाजपेयी के नेतृत्व में त्वरित पुलिस टीम गठित कर उक्त वाहन की घेराबंदी की गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन क्रमांक MP-04 ZE 1814 को रोककर तलाशी ली, जिसमें तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित लोधी पिता इमरत सिंह लोधी (उम्र 31 वर्ष, निवासी शेरपुरा), कृष्ण गोपाल पिता रमेश यादव (उम्र 32 वर्ष, निवासी वंटी नगर) एवं अनिल यादव पिता श्रीराम यादव (उम्र 38 वर्ष, निवासी कुंज विहार कॉलोनी) शामिल हैं। वाहन से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,500/- है। साथ ही, शराब तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,00,000/- है, उसे भी जप्त किया गया।

उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पठारी में अपराध क्रमांक 64/25, धारा 49-A आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तीनों आरोपियों पर पूर्व में थाना सिविल लाइन, विदिशा एवं थाना त्योंदा में NDPS एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं, जिससे इनके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक गौरव बाजपेयी, सउनि. राजेन्द्र शर्मा, आरक्षक हेमन्त, वीरेन्द्र, नरेन्द्र, नीरज, शिवम, सौरभ और सतीश की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।


ग्रामीण खबर एमपी
विदिशा जिला ब्यूरो चीफ: यशवंत सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post