कलेक्टर श्री यादव ने की जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा

 कलेक्टर श्री यादव ने की जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा

गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज करायें एफ.आई.आर

कार्य शुरू नहीं करने और निर्धारित समय पर पूरा न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट - कलेक्टर

मैसर्स एक्सल इंजीनियरिंग सतना का अनुबंध किया गया समाप्त

कटनी:-कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि निर्धारित समय और तय गुणवत्ता मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टिेड करने और इनके द्वारा कराये गए कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर इनके विरूद्ध एफ.आई.आर भी दर्ज कराई जाये। कलेक्टर ने यह निर्देश मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जल जीवन मिशन और जल निगम द्वारा जिले में समूह ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत खास तौर पर मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया कि हर घर नल से जल पहुंचाने की शासन की महत्वाकांक्षी योजना की वे हर सप्ताह मंगलवार को सुबह 10 से 11 बजे तक साप्ताहिक समीक्षा के अलावा समय-समय पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग से भी समीक्षा करेंगे। निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रारंभ नहीं करनें वाले विजयराघवगढ़ क्षेत्र के पांच गांव मे जल जीवन मिशन के कार्य मे लापरवाही बरतने वाले मैसर्स एक्सल इंजीनियरिंग सतना के अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर की गई।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की नल जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को  हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आगाह किया कि योजनाओं को पूर्ण कराने और इनके नियमित पर्यवेक्षण मे कोताही बरतने वाले उपयंत्री, सहायक यंत्री और कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध विभागीय जांच सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। कलेक्टर को बैठक मे बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत 662 योजनाओं में से 229 नल जल योजनाएं पूर्ण हुई है। जबकि प्रथम चरण की 116 और द्वितीय चरण की 194 नल जल योजनाएं प्रगतिरत होने की जानकारी भी बैठक मे दी गई।कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। जिसके तहत हर घर नल से जल पहुचाया जाना है। इस योजना में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की हीला - हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी इंजीनियरों को ताकीद किया कि वे ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे कार्याे की नियमित निगरानी करें और स्थल निरीक्षण करें। साथ ही कार्य नहीं करने वाले और वांछित प्रगति में बाधक बनने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्टेड करने सहित एफ.आई.आर दर्ज करानें की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।

         जल निगम के कार्यों की समीक्षा

बैठक में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा कटनी जिले में संचालित और प्रगतिरत निर्माणाधीन ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाओं करनपुरा,इंदवार और पवई-2 की भी समीक्षा की गई। जिले के मुड़वारा और रीठी के 159 गांवों के हर घर में नल से जल पहुंचाने की करीब 271 करोड़ रुपए की लागत वाली निर्माणाधीन पवई-2 जल प्रदाय योजना के जारी कार्यों की प्रगति के संबंध में प्रबंधक शिवम सिन्हा ने अवगत कराया। इस योजना से रीठी क्षेत्र के 109 और मुड़वारा के 50 गांवों में नल से जल पहुंचाने हेतु अधोसंरचना विकास और पाईप लाइन बिछाने का कार्य जारी होने की जानकारी दी। वहीं बडवारा के ग्राम बिजौरी स्थित प्लांट से करनपुरा जल प्रदाय योजना से यहां के 47 गांवों में नल से जल की सतत आपूर्ति की जानकारी दी गई। जबकि इंदवार ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत विजयराघवगढ़ और बडवारा के  चयनित 53 गांवो में से 19 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के ट्रायल रन की जानकारी दी गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के.एस डामोर, जल निगम के प्रबंधक शुभम सिन्हा, उपयंत्री व सहायक यंत्री सहित कार्यरत एजेंसियों के ठेकेदार मौजूद रहे।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

1 Comments

Previous Post Next Post