जैविक कीटनाशक निर्माण का प्रयोग प्रदर्शन

 जैविक कीटनाशक निर्माण का प्रयोग प्रदर्शन

कटनी। कृषक सपना हल्दकार ग्राम नेगई विकासखंड ढीमरखेड़ा की सीमांत कृषक है कृषक ने ग्राम की महिलाओं को एकत्र कर वैष्णवी आजीविका स्व सहायता समूह बनाया बनाया। जिसकी वह अध्यक्ष है समूह में 13 महिलाएं हैं। मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन ने सपना हल्दकार को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में 6 दिवसीय कृषि सखी का प्रशिक्षण दिलवाया। प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात ग्राम में पहुंचकर सपना हल्दकार ने समूह की महिलाओं की बैठक लेकर प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी कृषि उत्पादन के तरीके सब्जी उत्पादन पोषण वाटिका फसलों में लगने वाले विभिन्न कीट एवं रोग तथा उनके नियंत्रण जैविक खेती के अंतर्गत कम लागत तकनीकी में विभिन्न जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाइयां को बनाने तथा फसलों में डालने की विधि को बतलाया। कीट नियंत्रण के लिए पांच पत्ती काढ़ा बनाकर प्रयोग प्रदर्शन किया गया जिससे खेती की लागत कम होगी एवं बाजार पर निर्भरता नहीं रहेगी।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post