विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया चोरी के मामले का खुलासा।

 विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया चोरी के मामले का खुलासा।

कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कटनी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ निरीक्षक रीतेश शर्मा के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने अज्ञात वाहन चोर के द्वारा चोरी की गई मोटर साईकल सहित लिया हिरासत में।

                कार्यवाही का विवरण -  

दिनांक 06/08/2024 को दोपहर 02:00 बजे प्रार्थी राजेश साहू अपनी मोटर साईकल क्रमांक एम.पी. 21 एम.एफ. 3755 को थाना बाउड्री के बाहर खड़ा कर थाना के अंदर रिपोर्ट लेख कराने आया था। वापस जाकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी का उक्त वाहन चोरी कर ले गया फरियादी की सूचना पर थाना विजयराघवगढ़ में अपराध क्रमांक 314/24 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला रजिस्टर्ड कर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर अज्ञात चोर एवं वाहन की पतासाजी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व परम्परागत तरीकों से सूचना के मात्र कुछ घंटे के भीतर आरोपी अज्ञात व्यक्ति सचिन उर्फ मुट्टी बर्मन को मय चोरी गई मोटरसाईकल के हिरासत में लेकर आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई।

                   उक्त कार्यवाही में - 

रीतेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि अश्विनी यादव, सउनि हिम्मतलाल यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग आरक्षक अंजनी झा, सुरेन्द्र ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ✍


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post