कलेक्टर के निर्देश पर समग्र आई.डी से आधार नंबर और खसरा लिंक कराने ढीमरखेड़ा अनुभाग में कैंप आयोजित
नागरिकों से ई-के.वाय.सी कराने की गई अपील
कटनी:-कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में संचालित राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समग्र पोर्टल मे नागरिकों के समग्र आई.डी से आधार नंबर की शत प्रतिशत ई- के.वाय.सी. पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने भू- स्वामी द्वारा राजस्व भू-अभिलेख खसरे को समग्र एवं आधार से लिंकिंग प्रक्रिया भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है। ताकि भविष्य मे हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर सोमवार को ढीमरखेड़ा अनुविभाग की समस्त ग्राम पंचायतों में समग्र ईकेवायसी कैंप का आयोजन किया जाकर अधिक से अधिक लोगों को समग्र से खसरा लिंक करवानें की अपील की गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य शासन के निर्देश पर 30 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है। नागरिकों के लिए ई-के.वाय.सी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजैक्शन हेतु एम.पीएस.ई.डी.सी द्वारा प्रति ट्रांजेक्शन निर्धारित शुल्क दिया जायेगा।