जनपद पंचायत नटेरन में स्थाई समितियों का हुआ गठन,एवम विकास कार्यों को लेकर बनी कार्य योजना।
विदिशा:-जनपद पंचायत नटेरन में स्थाई समितियों का निर्वाचन हुआ एवम कार्य योजना का अनुमोदन किया गया समिति के निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी नटेरन अनुविभागीय अधिकारी अजय प्रताप सिंह रहे,नटेरन जनपद अध्यक्ष संगीता रघुवंशी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह धाकरे भी मौजूद रहे।बैठक में कुल 24 जनपद सदस्य में से 19 जनपद सदस्य सम्मिलित हुए दोपहर 12 बजे की बैठक में सर्व सहमति से जनपद पंचायत नटेरन के विकास कार्यों की वर्ष बार पूरक कार्य योजना,कृषि विभाग के पंजीयन की तारीख बड़ाने का प्रस्ताव रखा ताकि जिन किसानों के पंजीयन नही हुए वह हो सके एवम वर्ष बार कार्य योजनाएं अनुमोदित की गई इसके उपरान्त 2 बजे से समितियों के गठन के लिए निर्वाचन हुआ जिसके सर्व सहमति से सभी सभापति निर्विरोध चुने गए
जिसमे सामान्य प्रशासन समिति सभापति जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी रही एवम शिक्षा समिति सभापति नीलेश किरार,संचार एवम संकर्म समिति से सभापति सुनीता बाई दिमान कुशवाह, सहकारिता समिति के चक्रेश शर्मा,कृषि समिति से गजेन्द्र सिंह,बने समिति की सुमन उत्तम मीणा, जैब विविधता समिति के सभापति अंसुज शर्मा एवम महिला बाल विकास से आशा बाई सभापति बनी निर्वाचन प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही जिसमे सभी समितियों के सभापति सर्व सहमति से निर्विरोध बनाए गए अन्य जनपद सदस्यों को समिति में सदस्य बनाया गया बैठक में जनपद सदस्य सुरेश शर्मा राकेश बाई जमुना गुर्जर,सुरेन्द्र सिंह सेंगर प्रहलाद सिंह राजपूत,भूरी वाई,मेहरवान यादव रामकली बाई तोरण सिंह,गुड्डी बाई, रामप्यारी तोरण सिलावट रमेश अहिरवार लक्ष्मीबाई जय सिंह,एवम जनपद कार्यालय से महेंद्र सिंह रघुवंशी सी एल अहिरवार लाखन सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे निर्वाचन के उपरान्त सभी ने एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की