विधायक को साथ ले लोकसभा चुनाव के पहले सिहोरा जिला के लिए जारी करेंगे संघर्ष,
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक संपन्न,
सिहोरा - विधानसभा चुनाव के 2 वर्ष पहले से सिहोरा को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रही है लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने निर्णय लिया है कि अब वह वर्तमान विधायक को साथ ले लोकसभा चुनाव के पूर्व सिहोरा को जिला बनाने का अपना प्रयास जारी रखेगी। समिति ने इसके लिए सिहोरा विधायक के साथ बैठक करने का निर्णय लेते हुए विधायक से बैठक हेतु समय मांगा है।
विदित हो कि सिहोरा को जिला बनाने की मांग 23 वर्षों पुरानी है। वर्ष 2001 से 2003 के मध्य समस्त विभागीय प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद भी सिहोरा जिला मूर्त रूप नहीं ले सका था। इसकी अंतिम अधिसूचना के प्रकाशन के लिए विधानसभा चुनाव के पहले लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा आंदोलन किया गया परंतु चुनाव के पूर्व सिहोरा जिला ना बन सका। यद्यपि चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं स्मृति ईरानी, प्रहलाद पटेल और शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रत्याशी जिताने पर सिहोरा जिला बनाने का आश्वासन दिया गया था। अब इन्हीं दिग्गज नेताओं के आश्वासनों के आधार पर समिति वर्तमान विधायक संतोष बरकड़े के नेतृत्व में सिहोरा जिला की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहती है।समिति ने पूरे नगर में इन नेताओ के फोटो के साथ इनके वादों का पोस्टर लगाने का भी निर्णय लिया है।समिति अब नए नारे "अब जिला सिहोरा कब" के साथ मैदान में उतरेगी।
आज की बैठक में समिति के राजेश कुररिया, रामजी शुक्ला,कृष्ण कुमार कुररिया, संतोष पांडे, राजभान मिश्रा,प्रदीप दुबे, बाल मुकुंद चौबे नंदकुमार परोहा, विकास दुबे, सुशील जैन, अमित बक्शी, ऋषभ दुबे, अनिल कुररिया, शिव कुमार गर्ग ,डब्बू पाठक, संतोष वर्मा, मानस तिवारी, अनिल जैन, नवीन शुक्ला मौजूद रहे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी