मतदान केंद्र 173 मंगेली में BLA बैठक सम्पन्न,मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर दिया गया विशेष जोर।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 91 बड़वारा के निर्देशन में आयोजित बैठक में ASDR श्रेणी के 14 नामों का विस्तृत अवलोकन,विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर MP।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कटनी के आदेश एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 91 बड़वारा (ढीमरखेड़ा) के निर्देशन में 09 दिसंबर 2025 को मतदान केंद्र क्रमांक 173 मंगेली में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA), स्थानीय मतदाताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची के शुद्धिकरण, त्रुटियों की पहचान, अनुपस्थित एवं स्थानांतरित मतदाताओं की स्थिति का सत्यापन तथा आगामी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाना था।
बैठक की अध्यक्षता बूथ लेवल अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने की। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र 173 मंगेली में कुल 982 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से तीन मतदाता मृत पाए गए, चार लंबे समय से अनुपस्थित हैं तथा सात मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर निवास करने लगे हैं। उपस्थित BLAs को ASDR श्रेणी—अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि—के कुल 14 मतदाताओं की सूची का विस्तृत विश्लेषण कराया गया, जिससे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष समझ मिल सके।
उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र में निवासरत कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसी क्रम में ऐसे युवाओं के नाम भी चिन्हित किए गए जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है और मतदान के अधिकार के लिए पात्र हो गए हैं। मतदाता सूची के अद्यतन करने की प्रक्रिया के अंतर्गत घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेजों की जांच, परिवारों से चर्चा एवं उपस्थित मतदाताओं के आधार पर फील्ड जानकारी का संकलन किया गया।
बूथ लेवल अधिकारी ने बताया कि पूरे एक माह से जारी विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का कार्य शांतिपूर्वक, पारदर्शी और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ है। इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या, मतदाता शिकायत या तकनीकी बाधा नहीं आई, जिससे निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सूची अद्यतन करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि मतदाता सूची में कोई त्रुटि, दोहराव या अवैध प्रविष्टि न रहे।
उपस्थित BLAs ने भी अपने-अपने राजनीतिक दलों के स्तर पर उपलब्ध जानकारी साझा की और सुनिश्चित किया कि सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता की स्थिति स्पष्ट हो सके। बैठक में ग्रामीणों ने भी मतदाता सूची की प्रति देखकर आवश्यक सुझाव दिए तथा जो प्रविष्टियाँ उन्हें त्रुटिपूर्ण लगीं, उन्हें BLO के समक्ष रखा गया। सभी सुझावों एवं आपत्तियों का मौके पर ही परीक्षण किया गया।
बैठक के दौरान आने वाले चुनावों के मद्देनजर मतदान केंद्र की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। केंद्र में बेहतर व्यवस्थाओं, सुगम पहुँच, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं, पानी एवं प्रकाश व्यवस्था तथा मतदान दिवस पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों पर भी प्रारंभिक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी जनों ने जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में निर्वाचन विभाग का सहयोग करने का आश्वासन दिया। BLO ने सभी BLAs एवं ग्रामीण जनों का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया और कहा कि सूचनाओं की सटीकता से ही मतदान प्रक्रिया अधिक विश्वसनीय एवं पारदर्शी बन पाती है।
बैठक में रविन्द्र पटेल BLA भाजपा, सुनील सिंह BLA कांग्रेस सहित मोहन पटेल, शंकर सिंह, राधा बाई, ध्यान बाई, महेंद्र सिंह, बाला प्रसाद पटेल एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
