सिहोरा जिला के लिए चप्पा चप्पा बंद,आमरण सत्याग्रह से उफान पर जनआक्रोश।

 सिहोरा जिला के लिए चप्पा चप्पा बंद,आमरण सत्याग्रह से उफान पर जनआक्रोश।

प्रमोद साहू ने जल त्याग के साथ आमरण सत्याग्रह शुरू किया,हजारों लोग सड़कों पर उतरे व्यापारियों का ऐलान,जिला बने बिना बंद नहीं खुलेगा।

सिहोरा,ग्रामीण खबर MP।

सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग पर चल रहा जनांदोलन अब अपने उच्चतम और सबसे निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। वर्षों से लंबित और अनदेखी होती आ रही इस मांग ने अब जनभावनाओं का सैलाब बनकर शासन–प्रशासन को सीधे चुनौती दे दी है। जनता का स्पष्ट मत है कि सिहोरा का जिला बनना केवल विकास का प्रश्न नहीं, बल्कि गौरव, अधिकार और अस्तित्व से जुड़ा विषय है। आज पूरा सिहोरा एक स्वर में बोल रहा है— अब और इंतज़ार नहीं।

आज का दिन आंदोलन के लिए बेहद भावनात्मक और ऐतिहासिक साबित हुआ। अन्न त्याग कर चुके अन्न–सत्याग्रही प्रमोद साहू ने जल त्यागकर आमरण सत्याग्रह की विधिवत शुरुआत की। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, उनकी शारीरिक स्थिति देखकर हजारों लोग स्तब्ध रह गए। कमज़ोर होता शरीर, धीमे पड़ते कदम और चेहरे पर उभरता दर्द पूरे जनसमूह का मन विचलित कर गया। उपस्थित लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन गुस्सा चरम पर था। कई लोग भावुक होकर मंच के पास खड़े हो गए, तो कई ने कहा कि अब सरकार की संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सत्याग्रह स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिस आंदोलन को वे शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं, उसे इस हालत तक पहुंचाना किसी भी लोकतांत्रिक सरकार के लिए शर्म की बात है। भीड़ के बीच से उठ रही आवाजें साफ थीं— यह लड़ाई अब केवल मांग की नहीं, बल्कि सम्मान की है, और इसे किसी भी कीमत पर अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।

दिनभर सिहोरा पूरी तरह बंद रहा। सुबह से बाजारों के शटर नीचे रहे और दिन चढ़ते–चढ़ते सड़कें लोगों से भर गईं। चप्पा–चप्पा बंद के नारे हवा में तैरते रहे। शहर के हर बाजार, मोहल्ले और मुख्य मार्गों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा और सड़कों पर केवल आंदोलन समर्थकों की आवाज़ें गूंज रही थीं। व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने एक साथ जिस तरह का एकजुट प्रदर्शन किया, उसने साफ कर दिया कि आंदोलन अब सामूहिक जनसंघर्ष का रूप ले चुका है।

आंदोलनकारियों ने मंच से पूर्व में जारी राजपत्र और भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए स्पष्ट बयानों को प्रस्तुत करते हुए सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि जब दस्तावेज़ों में सिहोरा के जिला बनने का उल्लेख मौजूद है, तो फिर घोषणा में देरी क्यों? जनता ने सवाल उठाया कि यदि सब कुछ तय था, तो इसे लागू क्यों नहीं किया गया? और यदि जिला घोषणा नहीं हुई थी, तो सरकार इस मुद्दे पर स्पष्ट वक्तव्य क्यों नहीं देती?

इसी के बीच मंच से एक बयान ने जनभावनाओं को और प्रज्वलित कर दिया—

“अगर जिला की घोषणा कभी हुई ही नहीं और हम गलत हैं, तो हमारे सत्याग्रह को ठुकरा दो और सिहोरा को ग्राम पंचायत बना दो।”

इस कथन ने भीड़ में नई ऊर्जा और नया संकल्प भर दिया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने जोरदार नारे लगाते हुए इस चुनौती को सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

शाम होते–होते आंदोलन ने एक और बड़ा रूप लिया। सिहोरा–खितौला क्षेत्र में निकाली गई विशाल वाहन रैली में भारी भीड़ शामिल हुई। ट्रैक्टर, बाइक, कार और ऑटो की लंबी कतारों ने पूरे मार्ग को जाम कर दिया। जहां–जहां से रैली गुजरी, वहां–वहां सिर्फ एक ही नारा गूंजता रहा— “सिहोरा जिला बनाओ।” महिलाएं और युवतियां भी झंडे लेकर रैली में शामिल हुईं, जो आंदोलन के व्यापक सामाजिक प्रभाव को दर्शाती हैं।

व्यापारी संगठनों ने शाम को की गई बैठक में कठोर और निर्णायक घोषणा करते हुए कहा कि जब तक सिहोरा जिला घोषित नहीं होता, तब तक बाजार नहीं खुलेंगे। व्यापारियों का कहना है कि अब यह लड़ाई आर्थिक नुकसान या लाभ से कहीं ऊपर उठ चुकी है। यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के भविष्य, क्षेत्रीय विकास और सिहोरा की पहचान की लड़ाई है।

आज का दिन शासन–प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी का संकेत लेकर आया है। सिहोरा की सड़कों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक, हर जगह एक ही संदेश स्पष्ट रूप से गूंज रहा है—

अब आंदोलन रुकेगा नहीं।

यह संघर्ष अब ‘मांग’ का नहीं, बल्कि ‘अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान’ का बन चुका है।

लोगों का कहना है कि जब तक सरकार स्पष्ट और ठोस घोषणा नहीं करती, तब तक यह आंदोलन दिन–प्रतिदिन और प्रचंड रूप लेता जाएगा।

सिहोरा ने आज यह सिद्ध कर दिया है कि जब जनता एकजुट हो जाती है, तो उसकी आवाज़ को किसी भी सत्ता द्वारा अनसुना नहीं किया जा सकता। सरकार अब किस दिशा में कदम बढ़ाती है, यह आने वाला समय तय करेगा, लेकिन इतना निश्चित है कि सिहोरा का संघर्ष इतिहास में दर्ज होने जा रहा है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post