क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर नेगई में 12 घंटे में बदला घरेलू ट्रांसफार्मर।
बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह की त्वरित कार्रवाई से राजभर मोहल्ले में बिजली संकट दूर,मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, विनोद राय व स्थानीय टीम की सजगता से मिली राहत।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।
नेगई गांव के राजभर मोहल्ले में सोमवार की सुबह अचानक घरेलू ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ट्रांसफार्मर के बंद होते ही स्थानीय नागरिकों, छात्रों, दुकानदारों और गृहिणियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न होने से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर होने लगी। मोहल्ले के लोगों ने इस समस्या को तुरंत सिलौंडी मंडल के पदाधिकारियों तक पहुँचाया।
समस्या की जानकारी मिलते ही सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी और कार्यालय मंत्री विनोद राय ने बिना देरी किए बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह से संपर्क कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। स्थानीय जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने तुरंत ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से बात की और ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश जारी किए।
विधायक की सक्रियता और प्रशासनिक तत्परता का परिणाम यह हुआ कि केवल 12 घंटे के भीतर 25 केवी का नया घरेलू ट्रांसफार्मर नेगई के राजभर मोहल्ले में पहुंचा दिया गया। शाम तक तकनीकी टीम द्वारा इसका स्थापना कार्य पूरा कर दिया गया और बिजली आपूर्ति पुनः शुरू हो गई। तेज़ और प्रभावी कार्रवाई ने ग्रामीणों को बड़ी राहत प्रदान की।
इस पूरे प्रयास में सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, कार्यालय मंत्री विनोद राय, पूर्व सरपंच गणेश साहू और रामचरण राजभर की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने पूरे समय स्थल पर मौजूद रहकर ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया में सहयोग दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराईं।
ग्रामीणों ने कहा कि दैनिक कार्यों के बीच बिजली कटाव होने से बहुत कठिनाई हो रही थी, लेकिन विधायक और स्थानीय नेतृत्व की तत्परता के कारण समस्या जल्द ही सुलझ गई। मोहल्ले के निवासियों ने विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, विनोद राय व सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी जनसेवा भावना की प्रशंसा की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी शीघ्रता से ट्रांसफार्मर बदले जाने की घटना पहले कम ही देखने को मिलती है। यह प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बेहतर तालमेल का उदाहरण है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी क्षेत्र की समस्याओं को इसी तरह प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाता रहेगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
