जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर,SIR प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन।

 जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर,SIR प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन।

प्रशिक्षण अधिकारी राशुल खान ने कार्यकर्ताओं को दावा,आपत्ति,अंतिम तिथि और फ़ॉर्म भरने की दी पूर्ण जानकारी,बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रहे उपस्थित।

कटनी,ग्रामीण खबर MP।

जिला कांग्रेस कार्यालय, कटनी मैं आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नियुक्त प्रशिक्षण अधिकारी राशुल खान द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संगठनात्मक प्रक्रियाओं से जुड़ा विस्तृत एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर की शुरुआत में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण अधिकारी का स्वागत करते हुए इस पहल को संगठन सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान राशुल खान ने सबसे पहले SIR की मूल प्रक्रिया, उसकी आवश्यकता तथा निर्वाचन सूची के अद्यतन में इसकी उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि SIR के अंतर्गत किए जाने वाले प्रत्येक कार्य की एक निर्धारित समय-सीमा होती है, जिसका पालन करना प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए अनिवार्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात दावा–आपत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में समय रहते आवश्यक दस्तावेज़ों का सत्यापन सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने उपस्थित साथियों को दावा–आपत्ति की पूरी प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि किन परिस्थितियों में दावा लगाया जाता है तथा किस स्थिति में आपत्ति दर्ज की जाती है। इसके अलावा BLO द्वारा दिए जाने वाले फ़ॉर्म को भरने की सही विधि, आवश्यक विवरण, प्रमाण-पत्रों का संलग्निकरण तथा सामान्यतः होने वाली त्रुटियों के बारे में भी विशद जानकारी दी गई। प्रशिक्षण अधिकारी ने उदाहरण देते हुए बताया कि फ़ॉर्म भरते समय नाम, पता, आयु और पहचान-पत्र जैसे निर्देशित कॉलम में सटीक एवं सरकारी दस्तावेज़ों से मेल खाते हुए विवरण लिखना आवश्यक है, जिससे आगे की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की जटिलता न उत्पन्न हो।

शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका प्रशिक्षण अधिकारी ने धैर्यपूर्वक और विस्तृत उत्तर देकर समाधान किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन पंजी के कार्य अत्यंत संवेदनशील होते हैं तथा इनकी शुद्धता ही लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि अपने-अपने वार्ड एवं क्षेत्रों में घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं की जानकारी जुटाएँ, आवश्यक दस्तावेज़ देखें और किसी भी पात्र मतदाता को प्रक्रिया से वंचित न होने दें।

जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि संगठन में पारदर्शिता, तत्परता और दक्षता बनाए रखने के लिए आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। समिति ने यह भी कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने अनुभव और जानकारी को बूथ स्तर तक पहुँचाकर संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएँगे।

प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी एवं प्रदेश सचिव राजेश कुमार चौबे, प्रेम बत्रा, कमल पांडे, प्रशांत जायसवाल, आफताब अहमद, संजय गुप्ता, अभय खरे, दिग्विजय सिंह, अजय कोल, राजेश कुमार गुप्ता, उर्मिला ओमप्रकाश कुशवाहा, श्याम पाहुजा, रमेश मिश्रा, पुरुषोत्तम गौतम, मनीराम पांडे, विजय चंदवानी, देवीदास तुलस्तानी, सुरेंद्र कुमार राणा, कैलाश कनौजिया, सलाउद्दीन खान, अशोक बहरानी, प्रियंक बिचपुरिया, राजमणि तिवारी, शशिकांत शेखर भारद्वाज, मंजू निषाद, रमेश अहिरवार, विनोद अहिरवार, हरि बर्मन, मुकेश बहरानी, रामकृपाल सूर्यवंशी, राजकुमार विश्वकर्मा, श्याम सुंदर कुशवाहा, हर्षित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

अंत में जिला कांग्रेस कमेटी कटनी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ने प्रशिक्षण को सफल बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के सत्र संगठन को अधिक मजबूत और सक्रिय बनाते हैं।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post