राहुल गांधी से मिले कटनी के दोनों कांग्रेस अध्यक्ष,पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में बढ़ी संगठन की ऊर्जा।
संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों और उनके परिजनों से आत्मीय मुलाकात,राहुल गांधी ने भोजन साझा कर बढ़ाया उत्साह।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
कटनी जिले के दोनों कांग्रेस अध्यक्षों को पचमढ़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सानिध्य प्राप्त हुआ। अवसर था संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर का। इस शिविर में राहुल गांधी ने प्रदेश भर के कांग्रेस अध्यक्षों और उनके परिवारों से आत्मीय मुलाकात की और पार्टी नेताओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर को राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने सभी जिलाध्यक्षों और उनके परिवारजनों से सौजन्य भेंट की तथा उनके साथ भोजन भी ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सहजता, सरलता और आत्मीयता ने सभी कांग्रेस नेताओं को प्रभावित किया है। पचमढ़ी में हुई इस मुलाकात ने पूरे प्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों में नई स्फूर्ति का संचार किया है।
प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों से एक पारिवारिक रिश्ता बनाया है। इस रिश्ते ने अध्यक्षों को यह संदेश दिया है कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेसजनों से इसी आत्मीयता का संबंध बनाएँ। उन्होंने कहा कि अब सारी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि हम सब अपने नेता के इस प्रयास को कितना सफल बनाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जनता की सेवा और संगठन की मजबूती इसी सूत्र पर आधारित है। उम्मीद है कि सभी कांग्रेसजन मिलकर पचमढ़ी के इस प्रेरणादायी सूत्र को अंतिम सिरे तक ले जाएंगे।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
