सिलौंडी मंडल अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को सौंपा मांग पत्र,क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने की रखी मांग।

 सिलौंडी मंडल अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को सौंपा मांग पत्र,क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने की रखी मांग।

आधार पंजीयन केंद्र,सड़कों की स्वीकृति और स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन की प्रमुख मांगें,बड़वारा विधायक के साथ की सार्थक चर्चा।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।

सिलौंडी क्षेत्र के विकास को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली, जब सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की आवश्यकताओं से जुड़ा एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ बड़वारा विधानसभा के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने सिलौंडी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की समस्याओं और विकास की जरूरतों पर मंत्री के साथ गहन चर्चा की।

मंडल अध्यक्ष द्वारा दिए गए पत्र में सबसे पहले सिलौंडी में आधार कार्ड पंजीयन केंद्र स्थापित करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों को आधार कार्ड संबंधी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय कर कटनी या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। यदि सिलौंडी में स्थायी आधार केंद्र खोला जाता है, तो हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

इसके अलावा क्षेत्र की सड़क सुविधाओं को लेकर भी प्रमुख मांगें रखी गईं। पत्र में नेगाई से अतरसुमा रोड, सुनतरा से दशरमन रोड, सुनतरा से गूड़ा रोड तथा सिलौंडी से अमहेटा मार्ग को शीघ्र स्वीकृति और निर्माण की मांग की गई है। श्री बागरी ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि गांवों को बाजार और मुख्यालय से जोड़ने में भी मदद करेगा। इससे स्थानीय व्यापार, कृषि उपज का परिवहन और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

मांग पत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी विशेष जोर दिया गया है। बागरी ने सिलौंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनाए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्राथमिक केंद्र पर सीमित संसाधन और चिकित्सक उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को कटनी या बड़वारा जैसे स्थानों पर जाना पड़ता है। यदि सिलौंडी में सीएचसी की स्थापना होती है, तो आसपास के 25 से अधिक गांवों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, मंडल उपाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, सरपंच अनिल सिंह बागरी, अन्नू पाल और सोशल मीडिया प्रभारी धीरज जैन भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सिलौंडी क्षेत्र लंबे समय से विकास की प्रतीक्षा में है और अब यह समय है कि बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए सरकार ठोस कदम उठाए।

प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़ी उचित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों तक विकास की किरण पहुंचाना है, और सिलौंडी जैसे क्षेत्रों को योजनाओं का सीधा लाभ अवश्य मिलेगा।

मुलाकात के बाद ग्रामीणों में उम्मीद की नई लहर दिखाई दी। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यदि मांग पत्र की बातें हकीकत में बदलती हैं, तो क्षेत्र की दशकों पुरानी समस्याएं दूर होंगी। सड़क, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुविधाओं के विकास से न केवल जनजीवन में सुधार आएगा, बल्कि युवाओं को भी नए अवसर मिलेंगे।

जनप्रतिनिधियों का यह प्रयास ग्रामीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि मंत्री के आश्वासन के बाद जल्द ही क्षेत्र में ठोस कार्ययोजना शुरू होगी और सिलौंडी अंचल विकास की नई राह पर अग्रसर होगा।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post