मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने डॉ.सुरेंद्र राजपूत को सौंपा कटनी जिले का प्रभार।
भंग हुई जिला इकाई,संगठनात्मक चुनाव तक सदस्यता अभियान और गतिविधियों का संचालन करेंगे वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजपूत।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की कटनी जिला इकाई को संगठनात्मक कारणों से भंग कर दिया गया है। प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार आगामी संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक संघ के सदस्यता अभियान, नीतिगत निर्णयों और अन्य संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेंद्र राजपूत* को सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया और संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि डॉ. राजपूत ने पत्रकारिता जगत में अपने दीर्घ अनुभव, सक्रियता और संगठनात्मक दक्षता से सदैव एक मिसाल कायम की है। संघ को पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कटनी जिले में संगठन नई ऊर्जा और दिशा के साथ आगे बढ़ेगा तथा पत्रकारों के हितों की प्रभावी रूप से रक्षा होगी।
इस अवसर पर संघ के महासचिव अज्जू सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य अजय उपाध्याय, अनंतराम गुप्ता,शैलेन्द्र कुशवाहा, आर.बी. गुप्ता, मोनू जैन,रश्मि राय,सजल सांधेलिया,मनोज खरे,डॉ. प्रवीण खरे,अजय गौतम, डॉ. नारायण पटेल, कृष्णा पटेल,पारस गुप्ता, लोनेश्वर पूरी,राकेश यादव, अजय पटेल,गोविंद गिरी, सतीश चौरसिया,सुशील मिश्रा, जगमोहन मिश्रा,गोकुल दीक्षित, सोमनाथ पटेल और पीतमलाल बर्मन सहित अनेक पत्रकार साथियों ने डॉ. सुरेंद्र राजपूत को जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में कटनी जिला इकाई एक मजबूत और पारदर्शी संगठनात्मक ढांचे के रूप में पुनः स्थापित होगी तथा पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734
