ढीमरखेडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई-गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो अवैध गांजा और मोटरसाइकिल जब्त।

 ढीमरखेडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई-गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो अवैध गांजा और मोटरसाइकिल जब्त।

एसपी के निर्देश पर चली सघन कार्रवाई-दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला।

ढीमरखेडा,ग्रामीण खबर MP।

कटनी जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा जिले में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए थे। उन्हीं निर्देशों के पालन में ढीमरखेडा थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कटरा बेलकुंड नदी घाट के ऊपर सड़क किनारे कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।

पुलिस टीम ने मौके पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम ध्रुप सिंह पिता देव सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष और मुकेश पिता वीरेंद्र सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम कटरा बताया। जब पुलिस ने उनसे उनके पास रखी पॉलिथिन के बारे में पूछा, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

पुलिस ने शक के आधार पर पॉलिथिन की तलाशी ली, जिसमें से कुल 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा दोनों के कब्जे से एक बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमएस 8133 भी जब्त की गई। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी यह गांजा आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 419/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों के पीछे कौन-सा बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था और वे यह गांजा कहां से लाते थे।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक जयचंद उईके, आरक्षक पंकज सिंह, अजय सिंह, देवेंद्र अहिरवार, रंजीत सिंह और डुमनदास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।

ढीमरखेडा क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इससे नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने ढीमरखेडा थाना पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मादक पदार्थों का व्यापार समाज के लिए एक गंभीर खतरा है, जो युवाओं को अपराध और बर्बादी की ओर धकेलता है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई गई है और ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद से आसपास के ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में नशे का कारोबार कम हुआ है, जिससे युवाओं को सही दिशा में बढ़ने का अवसर मिल रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे ही निरंतर अभियान चलाने की मांग की है ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post