दो बूंद जिंदगी की,समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने 150 नन्हे-मुन्नों को पिलाई पोलियो की खुराक।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत यू पी एच सी प्रेमनगर में आयोजित हुआ बूथ — समाजसेवी, चिकित्सक व जनसेवियों की सहभागिता से गूंजी जनजागृति।
कटनी,ग्रामीण खबर MP।
सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया गया है। इस तीन दिवसीय महाअभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का जीवन सुरक्षित और मंगलमय बनाना है। इसी कड़ी में कटनी जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने तिलक कॉलेज रोड खिरहनी स्थित यू पी एच सी प्रेमनगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक एवं सर्वधर्म जनसेवा समिति मध्यप्रदेश कटनी के संयुक्त तत्वावधान में पल्स पोलियो बूथ का आयोजन किया।
इस अवसर पर लगभग 150 नन्हे-मुन्ने बच्चों को “दो बूंद जिंदगी की” दवा पिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ संयुक्त संचालक डा. भरत कुमार खटीक, मुख्य चिकित्सक डीएचओ डा. शोभा चौधरी, डा. समीर सिंघई, RIDM नितिन तपा, अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए.के. मेहरा, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, डा. अरुण शुक्ला सहित कई गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ए.के. मेहरा,पालक समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर माता-पिता का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं ताकि देश को पूर्णतः पोलियो मुक्त बनाया जा सके।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और अपने बच्चों को बूथ पर लेकर जाएं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में शहरी एएनएम सुलोचना सिंह, शहरी आशा कार्यकर्ता गौरी गोस्वामी, जया बर्मन, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्टाफ नर्स अंशी दुबे सहित अन्य कर्मचारियों एवं समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। उपस्थित जनसमूह ने इस पहल की सराहना की और संकल्प लिया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने कहा —
“पल्स पोलियो की दो बूंद सिर्फ दवा नहीं, यह हमारे बच्चों के भविष्य की सुरक्षा है। आइए, हम सब मिलकर इस महाअभियान को सफल बनाएं और भारत को पोलियो मुक्त बनाएं।”
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |संपर्क:9977110734




