रीवा पुणे नई एक्सप्रेस ट्रेन के कटनी आगमन पर भाजपाजनों ने किया भव्य स्वागत समारोह, स्टेशन परिसर गूंजा जयघोषों से।

 रीवा पुणे नई एक्सप्रेस ट्रेन के कटनी आगमन पर भाजपाजनों ने किया भव्य स्वागत समारोह, स्टेशन परिसर गूंजा जयघोषों से।

लोकोपायलट को पहनाई गई फूल-मालाएं, यात्रियों पर की गई पुष्प वर्षा, मिठाई बांटकर जताया गया हर्ष, जनप्रतिनिधियों का आभार।

कटनी,ग्रामीण खबर MP:

रीवा से पुणे के लिए हाल ही में शुरू की गई नई एक्सप्रेस ट्रेन के प्रथम आगमन पर कटनी रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची, पूरे स्टेशन परिसर में जय श्रीराम और भारत माता की जय जैसे नारों की गूंज सुनाई दी। बैंड-बाजों की धुनों के बीच माहौल पूरी तरह से उत्सवी बन गया।

ट्रेन के आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन के नेतृत्व में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लोकोपायलट का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और बोगियों में सवार यात्रियों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान मिठाई वितरित कर यात्रियों को इस नई सुविधा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। यात्रियों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं का हर्षपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया और ट्रेन सेवा को राहतभरी शुरुआत बताया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीपक टंडन ने कहा कि यह क्षण कटनी जिले के लिए ऐतिहासिक है। वर्षों से पुणे जैसी महानगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग की जा रही थी, जो अब साकार हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सेवा न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि व्यापारिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर प्रीति सूरी और निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा रेल सुविधाओं को लेकर किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इनके सामूहिक प्रयासों से ही यह उपलब्धि संभव हो सकी है।

नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने भी इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों और रेल मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ट्रेन का संचालन कटनी सहित संपूर्ण विंध्य और महाकोशल क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है। यह सेवा आमजन के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम के उपरांत ट्रेन के निर्धारित स्टॉपेज तक रुकने के बाद जिलाध्यक्ष दीपक टंडन एवं अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पुणे के लिए रवाना किया। इस अवसर पर बधाइयों और जयघोषों के साथ विदाई दी गई।

इस ऐतिहासिक स्वागत समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, वरिष्ठ नेता पीतांबर टोपनानी, भंवर सिंह चौहान, सत्यनारायण अग्रहरि, रवि खरे, मृदुल द्विवेदी, अंकिता तिवारी, रणवीर कर्ण, विजय गुप्ता, मृदुल मिश्रा, रम्मू साह, यज्ञदत्त मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, सचिन तिवारी, संजू गर्ग, कौशलेश मिश्रा, रजत जैन, अवकाश जायसवाल, गोविंद चावला, डब्बू रजक, ओमी अहिरवार, राधे श्याम शर्मा, दीपक तिवारी, आशू पटवा, रेशु टुड़हा, शांतनु दत्ता, कृष्णा गुप्ता, पारस जैन, सचिन निषाद, प्रदीप उपाध्याय, ज्योत्सना सोनी, अशोक माखीजा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कटनी स्टेशन पर इस तरह का आयोजन लंबे समय बाद देखने को मिला, जहां जनप्रतिनिधियों और आमजन के बीच जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। यह कार्यक्रम न केवल एक नई ट्रेन सेवा के स्वागत का प्रतीक था, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि यदि जनप्रतिनिधि संकल्प लें तो जनता की वर्षों पुरानी मांग भी साकार हो सकती है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post