सावन के अंतिम सोमवार पर संजय सत्येंद्र पाठक निवास में हुआ पार्थिव शिवलिंग निर्माण, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया धर्मलाभ।

 सावन के अंतिम सोमवार पर संजय सत्येंद्र पाठक निवास में हुआ पार्थिव शिवलिंग निर्माण, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया धर्मलाभ।

परम पूज्य गुरुदेव दद्दा जी की परंपरा को निभाते हुए श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रहा आयोजन, भजन मंडली की संगीतमयी प्रस्तुति ने बाँधा भक्ति का समा।

कटनी,ग्रामीण खबर MP:

सावन मास के अंतिम सोमवार को पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के निज निवास पर दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का भी अद्भुत उदाहरण रहा। आयोजन गुरुदेव देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' द्वारा आरंभ की गई पार्थिव शिवलिंग निर्माण परंपरा का पावन निर्वहन था, जिसे संजय पाठक सहित पूरे परिवार ने श्रद्धा, निष्ठा और भक्ति के साथ सम्पन्न किया।

संजय सत्येंद्र पाठक ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि साक्षात भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप के निर्माण की परंपरा को निभाने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "आज हमने उनका निर्माण किया जिन्होंने हमारा और समूची सृष्टि का निर्माण किया है। यह आयोजन केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा से भर देने वाला आध्यात्मिक अनुभव है।"

इस विशेष अवसर की तैयारियाँ रविवार की रात से ही प्रारंभ कर दी गई थीं। सोमवार प्रातः विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से भगवान शिव की पार्थिव स्थापना की गई। फिर मध्याह्न तक सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता से पार्थिव शिवलिंग निर्माण हुआ। शिवभक्तों ने मिट्टी से भगवान शिव के अनेकों शिवलिंग बनाए, जिसके पश्चात सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। चारों दिशाओं में "हर हर महादेव" के जयघोष गूंजते रहे और वातावरण भक्ति में डूबा रहा।

आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें न केवल पाठक परिवार के सदस्य, बल्कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, और नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। पूज्य स्वर्गीय श्री सत्येंद्र पाठक की स्मृति में आयोजित इस आयोजन में माता श्रीमती निर्मला पाठक, पुत्र यश पाठक, पुत्रवधु अनुकृति, भाभी निधि पाठक और पुत्री अतिशा सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और पूरे आयोजन को पारिवारिक समर्पण से सम्पन्न किया।

गुरु पुत्र नीरज शास्त्री, सुनील शास्त्री, गुरु भाइयों और दद्दा शिष्य मंडल के सहयोग से यह आयोजन पूर्णतः निर्विघ्न रूप से सफल हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पार्षदगण, युवा कार्यकर्ता, मित्रगण, और हजारों श्रद्धालु आयोजन में दिनभर जुटे रहे।

भक्ति संध्या में सागर की प्रसिद्ध राधे राधे मंडल की भजन मंडली ने शिव भक्ति से परिपूर्ण गीतों और स्तुतियों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। भजन मंडल की संगीतमयी प्रस्तुति ने आयोजन को आध्यात्मिक उत्सव का रूप दे दिया। रात्रि तक चलता यह आयोजन केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें सेवा, भंडारा और सामूहिक प्रसाद वितरण भी आयोजित हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

आयोजन की पूर्णाहुति पार्थिव शिवलिंग की भव्य शोभायात्रा एवं विधिवत नदी में विसर्जन के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा, भजन और नारियल अर्पण के साथ भगवान शिव को विदा किया। आयोजन की सफलता और धर्ममय वातावरण ने उपस्थित जनसमूह को ऐसा आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया जो लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।

इस महाआयोजन ने न केवल धार्मिक चेतना को जागृत किया बल्कि समाज में एकता, श्रद्धा और सनातन परंपरा के प्रति सम्मान की भावना को भी पुष्ट किया।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post