सिलौंडी क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास के साथ हुई श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना।
पूरे विधि-विधान से पंडितों ने कराया पूजन-अर्चन, युवाओं और बच्चों में दिखा अद्भुत उत्साह।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:
गणेश चतुर्थी का पर्व आते ही पूरे सिलौंडी क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल गहराने लगा। इस वर्ष भी क्षेत्र के हर मोहल्ले, चौक-चौराहे और गलियों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं पूरे विधि-विधान से विराजमान की गईं। धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत पंडितों ने मंत्रोच्चारण, पूजा-पाठ और आरती के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना कराई। पूजन-अर्चन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गणेश भगवान से परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रतिमाओं की स्थापना के बाद पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। गांव की गलियां, चौराहे और सामुदायिक स्थान रंग-बिरंगी सजावट, भव्य पंडालों और रोशनी की जगमगाहट से सजे हुए हैं। जगह-जगह गूंजते भक्ति गीत और ऊँचे स्वर में गूंजते "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों ने वातावरण को और भी पावन और उल्लासपूर्ण बना दिया।
गणेश उत्सव को लेकर युवाओं और बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चे सुबह से ही पंडालों में पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन कर रहे हैं। वहीं युवाओं की टोली पंडालों की व्यवस्थाओं, सजावट और आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, जिससे समाज में भाईचारे और एकता की भावना और मजबूत हो रही है।
महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर मंगल गीत गाए और आरती में सहभागिता की, वहीं बुजुर्गों ने गणेश चतुर्थी के महत्व और परंपराओं की जानकारी देकर युवाओं को प्रेरित किया। यह पर्व धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन गया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमाओं की स्थापना से गांव और क्षेत्र में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है। यह पर्व केवल धार्मिक महत्व तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को सहयोग, एकता और सद्भाव का संदेश भी देता है।
आगामी दिनों में सिलौंडी क्षेत्र के पंडालों में भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे। अंत में गणेश विसर्जन के दिन भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमाओं को विदाई दी जाएगी। ढोल-नगाड़ों, नृत्य और जयकारों के साथ होने वाली यह यात्रा पूरे क्षेत्र की आस्था और उल्लास का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी।
गणेश उत्सव के इस पावन अवसर पर सिलौंडी क्षेत्र पूरी तरह भक्ति, उल्लास और सामाजिक एकता से सराबोर दिखाई दे रहा है, जो आने वाले दिनों तक इसी वातावरण में डूबा रहेगा।
ग्रामीण खबर MP
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734