विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर उमरिया पान में भव्य आयोजन,समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश।

 विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर उमरिया पान में भव्य आयोजन,समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश।

संत ब्रह्मानंद दास महाराज ने दिया आशीर्वचन,रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा नगर।

उमरियापान,ग्रामीण खबर MP:

मंगलवार को उमरिया पान के मंगल भवन परिसर में विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। परिषद पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, संत समाज और विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बना दिया। आयोजन का शुभारंभ भगवान श्रीराम दरबार की पूजन-अर्चना, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा मंगल भवन गुंजायमान हो उठा और वातावरण धार्मिक एवं देशभक्ति के उत्साह से भर गया।

संत का आशीर्वचन:

कृष्णकृपा धाम, संत निकुंज भेड़ा से पधारे संत ब्रह्मानंद दास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि परिषद पिछले छह दशकों से समाज, धर्म और संस्कृति की रक्षा में सतत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा और संस्कार के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं वे समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। संत ने युवाओं से आग्रह किया कि वे परिषद की कार्यपद्धति से जुड़कर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

संगठन की भूमिका और संदेश:

महाकौशल प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र ने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना, सेवा कार्यों को बढ़ावा देना और हिंदू समाज को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संगठन से जुड़कर कार्य करना चाहिए।

वाहन रैली और नगर का उत्साह:

स्थापना दिवस के अवसर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उमरिया पान से बम्हनी और पचपेढ़ी तक वाहन रैली निकाली। रैली के दौरान कार्यकर्ता भगवा ध्वज लहराते हुए उत्साहपूर्वक जयकारे लगाते रहे। नगरवासियों ने भी उत्साहपूर्वक इस रैली में भाग लेकर संगठन के प्रति समर्थन और आस्था प्रकट की। रैली से पूरे नगर का वातावरण धार्मिक उत्साह और राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और संबोधन:

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा पदाधिकारी, परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता सहित सामाजिक प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। विधायक ने कहा कि परिषद केवल धर्म और संस्कृति की रक्षा तक सीमित नहीं है बल्कि शिक्षा, गौसेवा, पर्यावरण और समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं को समाजहित में योगदान करने का आह्वान किया।

भव्य आयोजन और विशेष उपस्थिति:

मंगल भवन परिसर को भगवा ध्वजों और पुष्प मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत ब्रह्मानंद दास महाराज रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रांतीय मंत्री एवं मुख्य वक्ता उमेश माधव मिश्र, क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह और प्रांत अधिकारी विनोद जी मंचासीन रहे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, वैभव चौरसिया, यतीन्द्र गौतम, गोविन्द प्रताप सिंह, राहुल दुबे जिला मंत्री, बाबा पांडे जिला सह मंत्री, अमरदीप साहू पालक प्रभारी, सानू ठाकुर, दीपक मिश्रा, मनोज मिश्रा,प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण गर्ग मंत्री अरविंद गुप्ता, संयोजक कान्हा सोनी, राजेश ब्योहार, धीरज दहिया, प्रिंस सोनी, अभिषेक यादव, धीरज सोनी, राजेंद्र लखेरा, ललित काछी, अमित दहिया, गोलू सोनी, अतुल असाटी, राहुल असाटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन:

स्थापना दिवस का यह आयोजन पूरे दिन उत्साहपूर्ण माहौल में चलता रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और वंदे मातरम् गान के साथ समारोह का समापन हुआ। उपस्थित जनसमूह ने परिषद के इस आयोजन को समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक बताते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।

ग्रामीण खबर MP

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post