सिलौंडी में दशलक्षण पर्व की भव्यता, जैन मंदिरों में रोज हो रहे विविध धार्मिक आयोजन।

 सिलौंडी में दशलक्षण पर्व की भव्यता, जैन मंदिरों में रोज हो रहे विविध धार्मिक आयोजन।

अभिषेक, शांतिधारा, विधान, आरती और स्वाध्याय से गूंज रहा नगर, भक्त उपवास व त्याग साधना में लीन।

सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP।

सिलौंडी नगर में दशलक्षण पर्व के अवसर पर जैन समाज के मंदिरों में रोजाना भक्ति, साधना और त्याग के विविध आयोजन हो रहे हैं। पर्व की पावन बेला में प्रतिदिन सुबह अभिषेक, शांतिधारा, पूजन-अर्चन संपन्न होते हैं। दोपहर में विधान का आयोजन किया जाता है, वहीं रात्रि में आरती के उपरांत भक्तजन स्वाध्याय में तल्लीन रहते हैं।

श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर और श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भक्तजन बड़े उत्साह से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पूजन-अर्चन के बाद भक्त अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य अनुसार एक आसन और उपवास कर त्याग साधना में लीन हैं। एक आसन में श्रद्धालु 24 घंटे में केवल एक बार घर का बना शुद्ध भोजन और पानी ग्रहण कर रहे हैं, जबकि कुछ भक्त केवल दूध और पानी पर उपवास कर रहे हैं।

दशलक्षण पर्व त्याग, संयम और साधना का पर्व है, जिसका पालन भक्तजन पूरे भाव और निष्ठा से कर रहे हैं। श्री तारण तरण जैन चौत्यालय में भी प्रतिदिन विधिवत पूजन-अर्चन, आरती और प्रसाद वितरण हो रहा है, जिससे पूरा वातावरण धार्मिक रंग में रंगा हुआ है।

इस पर्व में जैन समाज के पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे सभी अपनी इच्छा शक्ति और श्रद्धा के अनुसार भक्ति साधना और त्याग का संकल्प निभा रहे हैं। पर्व के दौरान मंदिरों में गूंजती भक्ति ध्वनियां नगर के वातावरण को और अधिक पवित्र और आध्यात्मिक बना रही हैं।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post