कनौजा, सैलारपुर व भटगवां के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को मिली साईकिल की सौगात।
जिलापंचायत सदस्य प्रिया सिंह व मण्डल अध्यक्ष आशीष चौरसिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ दिया प्रेरक संदेश।
उमरिया पान,ग्रामीण खबर mp:
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कनौजा, सैलारपुर व भटगवां में शासन की छात्रहितैषी योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुँचने में सुविधा प्रदान करना रहा। इस अवसर पर छात्रों के उत्साह और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम गरिमामय और प्रेरणादायक बन गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य प्रिया सिंह रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उमरिया पान मण्डल अध्यक्ष आशीष चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और सामाजिक कार्यकर्ता मंचासीन रहे। ग्राम कनौजा और सैलारपुर में 8-8 छात्र-छात्राओं को साईकिलें वितरित की गईं, वहीं ग्राम भटगवां में 25 विद्यार्थियों को साईकिल प्रदान की गई।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिलापंचायत सदस्य प्रिया सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी ग्रामीण क्षेत्र से क्यों न आता हो। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी साईकिल, किसी बच्चे के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। यह केवल एक साधन नहीं, बल्कि भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का उपयोग पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई में करें और अपने माता-पिता, गांव और जिले का नाम रोशन करें।
मण्डल अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य केवल वस्तुएँ वितरित करना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करें, और यह साईकिल वितरण उसी दिशा में एक ठोस पहल है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
साईकिल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी। कार्यक्रम स्थल पर अभिभावकगण भी मौजूद रहे जिन्होंने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यदि सही दिशा में कार्य किया जाए तो शिक्षा का दीप प्रत्येक घर तक जलाया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल महामंत्री अंकित झारिया, मण्डल उपाध्यक्ष मनीषा राजेन्द्र गर्ग, सोमनाथ पटेल, नीरज तिवारी, राजकुमार मौर्य, शाला प्रभारी नागेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, अजय यादव, मुस्कान मिश्रा, फागुराम चौधरी सहित विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। जिलापंचायत सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष द्वारा छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएँ देते हुए यह संदेश भी दिया गया कि यह पहल आगे भी निरंतर जारी रहेगी, जिससे शिक्षा की लौ और अधिक प्रज्वलित हो।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी |
संपर्क सूत्र:9977110734