हरियाली तीज पर्व पर स्वर्णकार समाज महिला इकाई कटनी ने मनाया भक्ति, सौंदर्य और संस्कृति से सजा अनुपम उत्सव।
स्काईलाइट रेस्टोरेंट में आयोजित रंगारंग आयोजन में महिलाओं ने निभाई हर भूमिका, तीज क्वीन से लेकर भक्ति गीतों तक बिखरी प्रतिभा।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
स्वजातीय स्वर्णकार समाज महिला इकाई, जिला कटनी द्वारा दिनांक 08 अगस्त, शनिवार को हरियाली तीज के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के पुनर्मिलन के पवित्र संयोग को उत्सव के रूप में मनाते हुए एक भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संतनगर स्थित स्काईलाइट रेस्टोरेंट में किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा रहा, बल्कि समाज की मातृशक्ति को एक मंच पर लाकर उनके सामूहिक सृजन, सौंदर्य, कलात्मकता और सामाजिक जागरूकता का सजीव उदाहरण बना।
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक एवं स्वर्णकार समाज महिला इकाई की जिला अध्यक्ष सारिका सोनी ने बताया कि हरियाली तीज महिलाओं के लिए उल्लास, उमंग और अध्यात्म से भरा पर्व है, जिसे इस बार एक विशेष आयोजन के रूप में समाज की सभी महिलाओं ने मिलकर भक्ति भाव और सांस्कृतिक रंग में डुबो दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल समाज की परंपराओं और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जा सकता है, बल्कि महिलाओं को नेतृत्व, सृजन और संगठन के लिए प्रेरित भी किया जा सकता है।
कार्यक्रम में भजन अंताक्षरी, एकल प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक व आधुनिक नृत्य, लोकगायन, इनडोर खेल प्रतियोगिताएँ एवं आयु वर्गों के अनुसार सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान मोनिका सोनी को “तीज़ क्वीन”, अमृता सोनी को “मानसून क्वीन” और उमा सोनी को “रैनी क्वीन” के सम्मान से अलंकृत किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में अमृता सोनी एवं मोना सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सविता सोनी रनरअप रहीं और प्रियंका सोनी को विशेष स्थान से सम्मानित किया गया। भक्ति एवं लोकगीत प्रतियोगिता में प्रिया को प्रथम एवं उमा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु गुलाब देवी सोनी उपस्थित रहीं, अध्यक्षता लोकगायिका एवं यूट्यूबर मंजू सोनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज की वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य रमा सोनी, सावित्री सोनी, माया सोनी एवं सुषमा सोनी रहीं। सभी अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत पुष्पहार अर्पित कर महिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
समारोह का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती एवं महाराजा अजमीढ़ देव की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन एवं मंगल आरती से किया गया। निर्णायक मंडल में सारिका सोनी के साथ योग शिक्षिका सपना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं, जिन्होंने पारदर्शिता एवं सौहार्द्रपूर्वक मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम में समाज की दर्जनों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनमें प्रमुख रूप से मुनमुन सोनी, राधा सोनी, पूजा सोनी (उपाध्यक्ष), प्रीति सोनी (सचिव), सुशीला सोनी (कोषाध्यक्ष), पुष्पलता सोनी (सह-कोषाध्यक्ष), प्रचार मंत्री के रूप में रेखा, साधना, रश्मि, अनीता सोनी, मीडिया प्रभारी प्रियंका सोनी एवं ज्योति सोनी, मंजूलता, आरती, माया, हेमा, नीलम, उमा, संगीता, अंजू, रोशनी, मधु, मनोरमा, सरोज, वंदना, सोनम, रानू, प्रीति आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन पूजा सोनी एवं प्रीति सोनी द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित, मर्यादित और आत्मीय शैली में आगे बढ़ाया। समापन अवसर पर समाज की समस्त महिलाओं ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे नारी नेतृत्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एकता, राष्ट्रीय समृद्धि और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करेंगी।
कार्यक्रम का समापन देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, श्रीराम एवं महाराजा अजमीढ़ देव के जयकारों के साथ हुआ, जिसने समस्त आयोजन को एक आध्यात्मिक और गौरवशाली परिणति प्रदान की।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734