श्रावण माह भर चले अखंड श्री सीताराम संकीर्तन का भव्य समापन हवन, पूजन, कन्या भोज और विशाल भंडारे के साथ।
पंचमुखी दरबार जनकपुर धाम में एक माह तक भक्तिभाव से गूंजता रहा संकीर्तन, समापन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।
सिलौंडी,ग्रामीण खबर MP:
श्रावण माह में श्री पंचमुखी दरबार जनकपुर धाम में परम त्यागी श्री श्री 1008 श्री दामोदर दास जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुए एक माह के अखंड श्री सीताराम संकीर्तन का भव्य समापन हवन, पूजन, कन्या भोज और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
समापन के पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब पंचमुखी दरबार में उमड़ पड़ा। भक्तों ने महाराज जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अखंड संकीर्तन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे श्रावण माह में पंचमुखी सेवा न्यास दरबार के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों के सहयोग से संकीर्तन का आयोजन अखंड रूप से होता रहा। इस दौरान प्रत्येक सोमवार को पुरोहित संयोग शास्त्री द्वारा भगवान पशुपतिनाथ आदिशंकर का रुद्राभिषेक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
भक्तिभाव से ओत-प्रोत माहौल में परम त्यागी श्री श्री 1008 दामोदर दास जी महाराज के मार्गदर्शन में समापन दिवस पर विशेष हवन और पूजन संपन्न कराया गया। यज्ञ मंडप में वेद मंत्रों की गूंज और घी की आहुतियों से वातावरण पवित्र और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठा। पूजा के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नन्ही कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया।
इसके उपरांत विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, युवा, महिलाएं और बच्चे उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। भंडारे में स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया, जिसे ग्रहण कर श्रद्धालु गद्गद हो उठे। पूरे आयोजन के दौरान भक्तों के चेहरे पर अपार आनंद और संतोष की झलक देखने को मिली।
यह अखंड श्री सीताराम संकीर्तन न केवल धार्मिक आयोजन था, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सेवा भावना का अद्वितीय उदाहरण भी बना। ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास और भक्तों की अटूट आस्था ने श्रावण माह के इस पवित्र पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734