महिलाओं को दिया गया सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण।
ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की पहल।
कटनी,ग्रामीण खबर MP:
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा संचालित किया गया, जिसमें प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण समन्वयक अनुपम पाण्डेय के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत बसाडी में आयोजित हुआ।
इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम बसाडी और सुडडी की कुल 35 स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं। प्रशिक्षण का संचालन कृषि विशेषज्ञ प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को सब्जी उत्पादन और नर्सरी प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि सब्जी उत्पादन को लाभकारी बनाने के लिए पाली हाउस और शेड नेट खेती अत्यंत उपयोगी है। साथ ही सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर का उपयोग कर किसान पानी की बचत करते हुए बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि के साथ-साथ फूल, फल एवं औषधीय पौधों की खेती, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, रेशम पालन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन तथा वानिकी से जुड़े प्रशिक्षण भी दिए गए।
महिलाओं को एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन के अंतर्गत कीट और रोग नियंत्रण की विभिन्न विधियों की जानकारी दी गई। इसमें शस्य क्रियाएं, यांत्रिक उपाय और जैविक विधियां शामिल थीं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि महिलाएं पारंपरिक रसायनिक दवाओं पर निर्भर न रहकर प्राकृतिक और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं।
सब्जियों की नर्सरी प्रबंधन के अंतर्गत भी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पौध तैयार करने से होने वाले लाभ, पौधशाला के लिए स्थान का चयन, भूमि उपचार, बीज उपचार, क्यारी निर्माण, बीज बोने की छिटकवा एवं कतार विधि, बीज ढकने की सही प्रक्रिया, सिंचाई के आधुनिक तरीके, खरपतवार नियंत्रण और पौधों को रोग व कीटों से बचाने के तकनीकी उपाय सिखाए गए।
इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें महिलाओं को केवल कृषि उत्पादन तक सीमित न रखकर उन्हें कृषि से जुड़े अन्य रोजगारोन्मुखी क्षेत्रों से भी परिचित कराया गया। इस तरह यह प्रशिक्षण न सिर्फ आत्मनिर्भरता बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बसाडी के सरपंच विकास कुमार पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रशिक्षार्थियों में सुभद्रा पटेल, सरिता श्रीवास, सावित्री रजक, निशा पटेल, अनुसुइया पटेल और अनीता पाल समेत अन्य महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन में नई दिशा देगा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा।
ग्रामीण खबर MP-
जनमानस की निष्पक्ष आवाज
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734