ढीमरखेड़ा के मंगल भवन में योग साधना की अलख,15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 72 ग्राम पंचायतों के युवाओं ने बढ़ाया कदम।

ढीमरखेड़ा के मंगल भवन में योग साधना की अलख,15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 72 ग्राम पंचायतों के युवाओं ने बढ़ाया कदम।

25 अगस्त से 8 सितंबर तक चल रहे शिविर में योगासन, प्राणायाम और ध्यान का दिया जा रहा प्रशिक्षण, युवाओं में दिखा उत्साह।

ढीमरखेड़ा,ग्रामीण खबर MP:

ढीमरखेड़ा तहसील के मंगल भवन में योग की गूंज सुनाई दे रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान के तत्वावधान में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत 25 अगस्त से हुई और जो 8 सितंबर तक चलेगा। इस शिविर का संचालन जिला समन्वयक फूल चंद्र योगी और विकासखंड समन्वयक एवं योग टीचर अंजली योगी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

शिविर की खासियत यह है कि इसमें ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 72 ग्राम पंचायतों के युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं। हर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मंगल भवन में योग की साधना से वातावरण तरोताजा हो जाता है। प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली से जुड़े विभिन्न अभ्यास सिखाए जा रहे हैं।

आयोजक मंडल का कहना है कि इस शिविर का उद्देश्य सिर्फ योग सिखाना नहीं, बल्कि युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वे समाज में एक जागरूक और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश पहुंचा सकें। युवाओं के बढ़ते उत्साह को देखते हुए आयोजक इसे क्षेत्र में योग जागरूकता की एक नई पहल मान रहे हैं।

प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवक-युवतियां समय पर पहुंचकर पूरे समर्पण के साथ प्रशिक्षण सत्रों में भाग ले रहे हैं। योगाभ्यास के दौरान अनुशासन और एकाग्रता का माहौल देखने को मिलता है। प्रतिभागियों का कहना है कि इस प्रशिक्षण से उन्हें जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच मिल रही है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान, नई दिल्ली की पहल पर आयोजित यह शिविर ग्रामीण अंचल में युवाओं को योग से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि इस प्रशिक्षण से तैयार युवा आगे जाकर अपने-अपने गांवों में भी योग की अलख जगाएंगे और समाज को स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करेंगे।

ढीमरखेड़ा के मंगल भवन में चल रहा यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। सुबह-सुबह योग साधना का यह दृश्य न केवल युवाओं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।

ग्रामीण खबर MP-

जनमानस की निष्पक्ष आवाज

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी | संपर्क:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post