अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज हुई FIR।

 अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज हुई FIR।

कांग्रेस ने पुलिस पर न्याय संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए डीजीपी के नाम एसपी को सौंपा ज्ञापन।

कटनी,ग्रामीण खबर mp:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी क्रम में कटनी जिले में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीजीपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पुलिस पर भारतीय न्याय संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि जब पीड़ित लोधी बंधु न्याय की गुहार लगाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने पहुंचे, तब अशोकनगर के कलेक्टर एवं एसपी ने इस मुलाकात को लेकर अप्रसन्नता जताई। यह स्पष्ट है कि पीड़ितों की मुलाकात और उसके बाद वीडियो के वायरल होने से प्रशासन की छवि पर असर पड़ा, और इसी के चलते प्रशासन ने प्रतिशोध की भावना से कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होते ही जिला कलेक्टर ने पीड़ितों को बुलवाया और उन्हें मानसिक दबाव में डालकर एक शपथ पत्र दिलवाया गया, जिसमें वही तथ्य लिखवाए गए जो बाद में एफआईआर में अंकित किए गए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कहा कि यह घटना अत्यंत चौंकाने वाली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 25 जून को पीड़ित व्यक्तियों ने अपनी शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से साझा की, तो अगले ही दिन 26 जून को वे अचानक कैसे कलेक्टर के समक्ष यह बयान दे सकते हैं कि उन्होंने मानव मल खिलाने का बयान जीतू पटवारी के कहने पर दिया था? यह बयान अपने आप में विरोधाभासी और दबाव का परिणाम प्रतीत होता है। सुनील मिश्रा ने मांग की कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।

जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित रमाकांत पाठक ने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाना एक सोची-समझी योजना के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मुकदमा सरकार द्वारा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश है।

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा और कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी ने कहा कि जीतू पटवारी सदैव कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने तथा पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि पीड़ितों की पीड़ा को आवाज देता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना लोकतंत्र की हत्या के समान है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर, जिला सचिव रॉबिन पीटर, सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड, सीमा यादव, सुमन रजक, पूर्व सरपंच विनय बर्मन, वीरेंद्र जैन सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस किसी भी हाल में अन्याय के सामने नहीं झुकेगी और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेगी।

ज्ञापन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी कार्यालय में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को सौंपा गया। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज मुकदमा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।


प्रदेशभर में कांग्रेस द्वारा यह मांग उठाई जा रही है कि अगर लोकतंत्र को जिंदा रखना है, तो सत्ता पक्ष को विरोध का सम्मान करना सीखना होगा, अन्यथा यह प्रवृत्ति भविष्य में और गंभीर संकटों को जन्म देगी।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp

संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post