समाज में सेवा का दर्पण हैं डॉक्टर्स: लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा ने किया निःस्वार्थ चिकित्सकों का सम्मान।
सलामतपुर में डॉक्टर्स के सेवा कार्यों को सराहा गया, दिवंगत युवा चिकित्सकों को दी गई श्रद्धांजलि।
विदिशा,ग्रामीण खबर mp:
डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा द्वारा सलामतपुर क्षेत्र में पीड़ित मानवता के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे चिकित्सकों का सम्मान कर समाज सेवा की भावना को एक नई ऊंचाई दी गई। क्लब अध्यक्ष लायन कीर्ति सक्सेना ने बताया कि यह सेवा-सम्मान कार्यक्रम क्लब कोषाध्यक्ष लायन सिद्धार्थ जैन के सफल संयोजन में संपन्न हुआ, जिसमें क्लब सदस्यों ने उन चिकित्सकों को सम्मानित किया जो वर्षों से निःस्वार्थ भाव से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा में जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सलामतपुर स्थित डॉ. नीतू यादव की क्लिनिक से हुई, जहां क्लब की टीम ने पहुंचकर उनका सम्मान किया। डॉ. यादव न केवल निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क उपचार करती हैं, बल्कि समय-समय पर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एवं उपचार भी देती हैं। इस कार्य को मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण मानते हुए क्लब ने उन्हें शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।
इसके पश्चात क्लब ने वर्षों से सलामतपुर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. द्वारका प्रसाद श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया। वे अपने अनुभव और सरल व्यवहार से ना सिर्फ रोगियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि गरीब और वंचित वर्ग के लिए एक सहारा बने हुए हैं। क्लब प्रतिनिधियों ने उनके क्लिनिक पहुंचकर उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र अर्पित किया।
इसके अतिरिक्त क्लब की डायबिटीज कोऑर्डिनेटर एवं बाल स्वास्थ्य विशेषज्ञ लायन डॉ. मुस्कान जैन और विज़न एक्सपर्ट डॉ. सुनील जैन को भी उनके चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। ये दोनों चिकित्सक नियमित रूप से स्वास्थ्य जागरूकता, जांच शिविर एवं चिकित्सा सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। क्लब द्वारा उन्हें भी शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम में एक भावुक क्षण उस समय आया जब क्लब सदस्यों ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए हृदयविदारक प्लेन दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गए युवा चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौन रखकर सभी ने नम आंखों से उन दिवंगत आत्माओं को याद किया और उनके अधूरे सपनों को साकार करने की दिशा में संकल्प लिया।
इस गरिमामय अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन कीर्ति सक्सेना, क्लब एडवाइजर एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एम जे एफ लायन राजेश जैन प्रीत, चार्टर अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अमिता जैन, प्रथम उपाध्यक्ष लायन केतन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन सिद्धार्थ जैन, विज़न कोऑर्डिनेटर लायन सजल जैन, क्लब डायरेक्टर लायन पायल अग्रवाल, लायन ऋतू मोढ, क्लब हंगर कोऑर्डिनेटर लायन निर्मल छुगानी, लायन लवीना छुगानी, रीमा जैन एवं सुरभि गिरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
समाज के सच्चे रक्षकों – चिकित्सकों को सम्मानित कर लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा ने एक प्रेरणादायक संदेश दिया कि चिकित्सा केवल पेशा नहीं, सेवा और समर्पण का नाम है। ऐसे आयोजनों से न केवल डॉक्टर्स का मनोबल बढ़ता है, बल्कि समाज को भी यह दिशा मिलती है कि सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को समय-समय पर सराहना और प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
ग्रामीण खबर एमपी विदिशा जिला ब्यूरो चीफ यशवंत सिंह रघुवंशी।