जल संरक्षण की ओर एक बड़ा कदम: विदिशा में जल गंगा संवर्धन अभियान का भव्य समापन।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाइव उद्बोधन जिले में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित, विभागीय प्रेजेंटेशन ने बटोरा सराहना।
विदिशा,ग्रामीण खबर mp:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में जल संरक्षण को लेकर चलाए गए राज्य स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह विदिशा जिले में भी प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक संचालित किया गया, जिसके समापन अवसर पर जिला पंचायत विदिशा के सभा कक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में खंडवा में आयोजित प्रदेश स्तरीय समापन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन और साउंड सिस्टम के माध्यम से किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने गम्भीरता से देखा और सुना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रेरणास्पद लाइव उद्बोधन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीण प्रतिनिधियों में नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, कलेक्टर अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, उपयंत्री, सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे।
इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विदिशा जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।
प्रस्तुतियों के माध्यम से जल स्रोतों के संरक्षण, पुनर्भरण, वृक्षारोपण, जल जागरूकता रैलियों, ग्राम स्तर पर हुए श्रमदान तथा विभागीय समन्वय से हुए नवाचारों को उजागर किया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि जिले ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को जल समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहने का संकल्प लिया।
ग्रामीण खबर MP, विदिशा जिला ब्यूरो चीफ यशवंत सिंह रघुवंशी