ग्राम पंचायत डिठवारा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की उपस्थिति में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत फलदार पौधों के वृहद पौधारोपण का आयोजन।
बच्चों के साथ मिलकर लगाया पौधा, पर्यावरण की जिम्मेदारी समझाई, ग्रामवासियों की समस्याएं भी मौके पर सुनी और हल कराए।
कटनी,ग्रामीण खबर mp:
जिले भर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे हरियाली महोत्सव अभियान के तहत ग्राम पंचायत डिठवारा में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सचिव और ग्राम के सम्मानित नागरिकों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर की गई। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों, शिक्षकों और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में सम्पन्न हुए इस पौधारोपण कार्यक्रम में आम, जामुन, नींबू, अमरूद जैसे अनेक फलदार पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से पौधों को रोपते समय मिट्टी डाली और पानी भी दिया, जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके। इस अवसर पर अशोक विश्वकर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि केवल पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि उनकी देखभाल, सुरक्षा और नियमित सिंचाई भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब ये पौधे एक दिन विशाल वृक्ष बनेंगे, तभी हमारा प्रयास सार्थक होगा और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ वातावरण मिलेगा।
कार्यक्रम के समापन के बाद उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से उनकी मूलभूत समस्याएं, जैसे बिजली की आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता, स्कूल की आवश्यकताओं और सड़क निर्माण से संबंधित विषयों पर खुलकर चर्चा की। कई शिकायतों का उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर त्वरित निराकरण कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और उत्साह का माहौल बना।
इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ संवाद किया, उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली, प्रेरणादायक बातें साझा कीं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों ने भी आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखे और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दोहराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह का वातावरण बना रहा और सभी ने मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने व उन्हें संरक्षित रखने का प्रण लिया।
यह आयोजन न केवल एक पौधारोपण कार्यक्रम था, बल्कि यह एक सामूहिक जन-जागरण था, जिसमें पर्यावरण के प्रति चेतना, सामाजिक सहभागिता और प्रशासनिक सक्रियता का सुंदर समन्वय दिखाई दिया। ग्राम पंचायत डिठवारा ने यह प्रमाणित कर दिया कि जब जनप्रतिनिधि, प्रशासन और नागरिक एक मंच पर एकत्र होकर काम करें, तो सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी,ग्रामीण खबर mp
संपर्क सूत्र:9977110734